28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनांदोलनों को समाप्त करने के लिए अब हत्या की रणनीति : गोपीनाथ घोष

जनांदोलनों को समाप्त करने के लिए अब हत्या की रणनीति : गोपीनाथ घोष- बिरसा माइंस मॉनटरिंग सेंटर ने मनायी सिस्टर वालसा जॉन की पांचवीं पुण्यतिथिफोटो अमित दाससंवाददाता, रांचीमानवाधिकार कार्यकर्ता गोपीनाथ घोष ने कहा कि जन-आंदोलन को कमजोर करने के लिए अब नेतृत्वकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे और जान से मारने की धमकी देने की परंपरा से […]

जनांदोलनों को समाप्त करने के लिए अब हत्या की रणनीति : गोपीनाथ घोष- बिरसा माइंस मॉनटरिंग सेंटर ने मनायी सिस्टर वालसा जॉन की पांचवीं पुण्यतिथिफोटो अमित दाससंवाददाता, रांचीमानवाधिकार कार्यकर्ता गोपीनाथ घोष ने कहा कि जन-आंदोलन को कमजोर करने के लिए अब नेतृत्वकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे और जान से मारने की धमकी देने की परंपरा से आगे बढ़ते हुए उनकी हत्या कर नेतृत्व को खत्म करने की साजिश की जा रही है़ सिस्टर वालसा जॉन की हत्या प्रशासन, खनन कंपनी, माफिया और उग्रवादी संगठनों के गठजोड़ का परिणाम था़ वह बिरसा माइंस मॉनटरिंग सेंटर द्वारा सिस्टर वालसा जॉन के पांचवें शहादत दिवस के अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी में बोल रहे थे़ इसका आयोजन ‘खनन उद्योग और जन समुदाय का अपराधीकरण’ विषय पर विकास मैत्री सभागार में किया गया़ इससे पूर्व सिस्टर वाल्सा की तसवीर पर माल्यार्पण किया गया़ साथ ही राजमहल पहाड़ आंदोलन और ब्राजील में सिस्टर वालसा की तरह शहीद हुई सिस्टर डोरोथी पर भी वृत्तचित्र का प्रदर्शन किया गया़ उमेश नजीर ने कहा कि खनन उद्योग का इतिहास अपराध और क्रूरता से भरा है़ नगड़ी आंदोलन के विकास टोप्पो ने कहा कि हम जमीन मालिक आज कानून की नजर में अपराधी बन गए है़ं काठीकुंड जन-आंदोलन से जुड़े विमल सोरेन ने कहा कि खनन कंपनी का बर्बर चरित्र झारखंड के सभी जन-आंदोलन पर दिख रहा है़ कंपनी की साजिशों में सरकार भी शामिल है़, इसीलिए खनन कंपनियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होती़ झारखंड माइंस एरिया कोऑर्डिनेशन कमेटी की एलिस चेरेवा ने कहा कि जनांदोलनों से जुड़ी महिलाओं पर अत्याचार बढ़े है़ं इसके खिलाफ संगठित प्रतिरोध की जरूरत है़विचार गोष्ठी में नाजिर हुसैन, ठाकुर सोरेन, हनुक लकड़ा, करुणा कुमारी, नूरी टोप्पो, अमित कुमार, वकील खां, अमृत मिंज, असीमा, विनोद अहीर सहित सिमडेगा, गुमला, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, दुमका, लातेहार व खूंटी के कई जन प्रतिनिधियों ने विचार रखे़ कार्यक्रम का संचालन बसनी मुर्मू व धन्यवाद ज्ञापन लक्ष्मी कुमारी ने किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें