Advertisement
त्योहार में ड्यूटी करने पर भत्ता : मुख्यमंत्री
अलंकरण परेड : मुख्यमंत्री ने पुलिस अफसरों और कर्मियों को किया सम्मानित, कहा रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि उग्रवाद व अपराध के खात्मे के लिए झारखंड पुलिस लगातार काम कर रही है. हमारे जवान पर्व-त्योहार में भी अपने परिवार से दूर रह कर राज्य की सुरक्षा करते हैं. हम जवानों का […]
अलंकरण परेड : मुख्यमंत्री ने पुलिस अफसरों और कर्मियों को किया सम्मानित, कहा
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि उग्रवाद व अपराध के खात्मे के लिए झारखंड पुलिस लगातार काम कर रही है. हमारे जवान पर्व-त्योहार में भी अपने परिवार से दूर रह कर राज्य की सुरक्षा करते हैं.
हम जवानों का सम्मान करते हैं. अगले वित्तिय वर्ष से पर्व-त्योहार में ड्यूटी करनेवाले जवानों को अलग से भत्ता दिया जायेगा. मुख्यमंत्री शनिवार को डोरंडा स्थित जैप-एक मैदान में अलंकरण परेड समारोह को संबोधित कर रहे थे़ अलंकरण परेड का आयोजन राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर किया गया था़
मुख्यमंत्री ने कहा : डीजीपी डीके पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम भावना से काम कर रही है. रिजल्ट ओरिएंटेड पुलिसिंग हो रही है. दो साल पहले की तुलना में आज नक्सली गतिविधि में कमी आयी है. हमें भरोसा है कि पुलिस संवेदनशील बनेगी और सुरक्षित व भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने में सहयोग करेगी. उन्होंने कहा : आज संकल्प लें कि पुलिस हर क्षेत्र में बेहतर काम कर देश की नंबर-वन पुलिस बनेगी. उग्रवादियों-अपराधियों के टांडव को खत्म करेगी. अगले साल तक राज्य के सभी जिलों को पीसीआर वैन उपलब्ध करा दी जायेगी़
सरकार शहीदों के परिजनों के साथ
आरक्षी का नियुक्ति पत्र देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा : भटके लोगों को मुख्य धारा में लाने में यह दूसरे लोगों के लिए भी प्रेरणा बनेगी. शहीदों के परिजनों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा : राज्य पुलिस और सरकार हमेशा उनके साथ है. मुख्यमंत्री ने राज्य के 25 पुलिसकर्मियों को वीरता के लिए मुख्यमंत्री पदक और सराहनीय सेवा के लिए 25 पुलिसकर्मियों को पदक देने की घोषणा की. कार्यक्रम में गृह सचिव एनएन पांडेय और पुलिस मुख्यालय के सभी अधिकारी उपस्थित थे. डीजीपी डीके पांडेय ने स्वागत भाषण किया और एडीजी जैप रेजी डुंगडुंग ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement