Advertisement
छह माह में शुरू होंगी बंद योजनाएं
मौके पर डीजीपी ने भी की कई घोषणाएं रांची : डोरंडा स्थित जैप-एक मैदान में अलंकरण परेड में डीजीपी डीके पांडेय ने कहा कि सुरक्षा और विकास में भागीदार बनना झारखंड पुलिस की जिम्मेदारी है. हम छह माह के भीतर वैसी सभी योजनाओं को शुरू करायेंगे, जो सुरक्षा के कारण बाधित है. राज्य स्थापना दिवस […]
मौके पर डीजीपी ने भी की कई घोषणाएं
रांची : डोरंडा स्थित जैप-एक मैदान में अलंकरण परेड में डीजीपी डीके पांडेय ने कहा कि सुरक्षा और विकास में भागीदार बनना झारखंड पुलिस की जिम्मेदारी है. हम छह माह के भीतर वैसी सभी योजनाओं को शुरू करायेंगे, जो सुरक्षा के कारण बाधित है. राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर अलंकरण परेड का आयोजन किया गया था.
मौके पर डीजीपी ने पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को पुरस्कृत करने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया.डीजीपी ने कई कामों की घोषणा की और उसके लिए समय भी तय किया. कहा कि एडीजी अजय भटनागर के नेतृत्व में सीआइडी ने काम शुरू कर दिया है. गिरोहों और अपराधियों की सूची तैयार की जा रही है. छह माह के भीतर सभी गिरोहों के अपराधी जेल के भीतर होंगे. एडीजी आधुनिकीकरण अनिल पाल्टा और आइजी प्रोविजन आरके मल्लिक पुलिस डायल-100 को स्थापित करने में लगे हुए हैं. 30 दिन के भीतर राज्य भर में डायल-100 शुरू कर दिया जायेगा.
मुख्यमंत्री सभी जिलों में पीसीआर उपलब्ध करवा रहे हैं. हम वादा करते हैं कि पुलिस पांच मिनट में घटनास्थल पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू करेगी. एसीबी के सभी रिक्त पदों को अगले 30 दिन के भीतर भरने का काम पुलिस मुख्यालय करेगा. महत्वपूर्ण मामलों की जांच के लिए अगले 30 दिन के भीतर एसआइटी का गठन भी कर लिया जायेगा. झारखंड जगुआर देश में ग्रे-हाउंड के बाद दूसरे नंबर का फोर्स है. इसमें अभी 31 असाल्ट ग्रूप है. अगले 30 दिन के भीतर हम असाल्ट ग्रूप की संख्या को 40 कर देंगे. डीजीपी ने कहा कि मीडिया में अपराध के बढ़ने या घटने की रिपोर्ट आती है. हम आंकड़े पर नहीं जाते. आंकड़े सच नहीं होते. हम थाना में आने वाले हर व्यक्ति की शिकायत दर्ज जरूर करेंगे.
सेवानिवृत्त सैनिकों की होगी तुरंत नियुक्ति : डीजीपी ने कहा कि झारखंड में 31 हजार रिटायर सैनिक हैं. हम उनकी सेवा राज्य के लिए लेना चाहते हैं. उन्हें नौकरी मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement