25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित हुआ तीरंदाज गोरा हो

राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित हुआ तीरंदाज गोरा हो* बाल दिवस पर तीरंदाज गोरा हो को राष्ट्रपति डॉ प्रणव मुखर्जी ने किया सम्मानित* एक साल के भीतर राष्ट्रीय स्तर के तीन प्रतियोगिताओं में रहा है ओवर ऑल चैंपियन* राजनगर के बालीजुड़ी गांव का रहने वाला है तीरंदाज गोरा हो* सरायकेला- खरसावां जिला तीरंदाजी संघ के कैडेट […]

राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित हुआ तीरंदाज गोरा हो* बाल दिवस पर तीरंदाज गोरा हो को राष्ट्रपति डॉ प्रणव मुखर्जी ने किया सम्मानित* एक साल के भीतर राष्ट्रीय स्तर के तीन प्रतियोगिताओं में रहा है ओवर ऑल चैंपियन* राजनगर के बालीजुड़ी गांव का रहने वाला है तीरंदाज गोरा हो* सरायकेला- खरसावां जिला तीरंदाजी संघ के कैडेट तीरंदाज है गोरा हो14 केएसएन 10 : राष्ट्रपति के हाथों से प्रशस्त्र पत्र लेता तीरंदाज गोरा हो शचिंद्र कुमार दाश, खरसावां . बाल दिवस के मौके पर शनिवार को सरायकेला- खरसावां जिला तीरंदाजी संघ का कैडेट तीरंदाज गोरा हो नयी दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति डॉ प्रणव मुखर्जी के हाथों सम्मानित हुआ. राष्ट्रीय स्तर के तीन प्रतियोगिताओं में लगातार चैंपियन रहने की उपलब्धि पर गोरा हो को राष्ट्रपति ने पुरस्कृत किया. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी भी मौजूद थी. वर्ष 2014-15 में गोरा हो रांची में आयोजित 60 वां नेशनल स्कूल गेम्स , विजयवाड़ा में आयोजित सातवां मिनी नेशनल आर्चेरी चैंपियनशीप व जमशेदपुर में आयोजित 35 वां सब जूनियर नेशनल आर्चेरी चैंपियनशीप में स्वर्ण पदक जीत कर ओवर ऑल चैंपियन रहा है. सम्मान समारोह में भाग लेने के लिए सरायकेला- खरसावां जिला तीरंदाजी संघ के सचिव सुमंत मोहंती, गोरा हो के प्रशिक्षक बीएस राव व हिमांशु मोहंती भी राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे. गोरा हो को दी बधाईराष्ट्रपति डॉ प्रणव मुखर्जी के हाथों सम्मानित होने पर तीरंदाज गोरा हो को तीरंदाजी संघ के संरक्षक सह पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, सरायकेला खरसावां जिला तीरंदाजी संघ की अध्यक्ष मीरा मुंडा, जिला के उपायुक्त चंद्रशेखर, पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा, तीरंदाजी संघ के सचिव सुमंत मोहंती, उत्तम मिश्रा समेत अन्य सदस्यों ने गोरा हो को इस उपलब्धि पर बधाई दी. मीरा मुंडा ने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि यह गोरा हो के साथ- साथ जिला तीरंदाजी संघ के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि है.कौन है गोरा हो गोरा हो मूल रुप से राजनगर (गोविंदपुर) के बालीजुड़ी गांव का रहने वाला है. गोरा हो का जन्म 15 अप्रैल 2001 को हुआ. गोरा हो के पिता खैरा हो किसान है, जबकि माता चामिनी हो घरेलू महिला है. गोरा हो खरसावां के खेलारीसाही में रह कर सरायकेला खरसावां जिला तीरंदाजी संघ के लिए खेलता है. गोरा हो तीरंदाजी का प्रशिक्षण बीएस राव व हिमांशु शेखर मोहंती से ले रहा है. गोरा हो तीरंदाजी का अभ्यास खरसावां के खेलारीसाही मैदान में करता है.ओलंपिक में स्वर्ण पदक है अगला लक्ष्य : गोरा होराष्ट्रपति डॉ प्रणव मुखर्जी के हाथों सम्मानित होने के बाद तीरंदाज गोरा हो ने कहा कि यह उसके जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है. इस पल को वह कभी नहीं भूला सकता है. नयी दिल्ली से दूरभाष पर प्रभात खबर के साथ बातचीत में गोरा हो ने कहा कि उसकी इच्छा है कि आगे जा कर वह अंतरराष्ट्रीय स्पर्द्धाओं के साथ- साथ ओलंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व करें तथा मेड़ल जीत कर अपने जिला के साथ साथ-साथ पूरे राज्य का नाम रौशन करें. ओलंपिक में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने के लक्ष्य को लेकर वह अभ्यास करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें