़़़2500 मानक बोरा पर केंदू पत्ता संग्रहण समिति का प्रस्ताव पदाधिकारी संघ कर रहे विरोध वन विकास निगम वरीय संवाददाता, रांची झारखंड राज्य वन विकास निगम ने 2500 मानक बोरा पर केंदू पत्ता संग्रहण समिति बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है. यह संग्रहण समिति कई गांव और पंचायतों को मिला कर बनाया जायेगा. अभी हरेक गांव में संग्रहण समिति है. इसका झारखंड राज्य वन विकास निगम क्षेत्र पदाधिकारी संघ के सदस्य विरोध कर रहे हैं. वन विभाग ने केंदू पत्ता संग्रहण में पारदर्शिता लाने और बिचौलिया खत्म करने के उद्देश्य से समिति बनाने का फैसला किया है. उनके जिम्मे केंदू पत्ता संग्रहण करनेवालों को केंदू पत्ते की मजदूरी देने की जिम्मेदारी होगी. सरकार और केंदू पत्ता संग्रहण करनेवालों के बीच समिति कड़ी का काम करेगी. सरकार के प्रस्ताव के हिसाब से हरेक क्षेत्र में पांच से सात समितियां बनायी जायेंगी. इन समितियों का निबंधन कराया जायेगा. पदाधिकारी संघ का कहना है कि पिछले 20 साल से चली आ परंपरा को समाप्त करने की साजिश रची जा रही है. नये तरीके से बिचौलियों को इस धंधे में शामिल करने की साजिश हो रही है. बड़े स्तर पर समिति के भुगतान से हर दिन मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल पायेगी. उनको गांव से दूर जाना होगा. इससे केंदू पत्ते का संग्रहण का काम प्रभावित होगा तथा ग्रामीणों को रोजगार मिलने में परेशानी होगी. 40 करोड़ से अधिक राजस्व मिलता है निगम को राज्य में केंदू पत्ता के संग्रहण से राज्य को 40 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व हर साल प्राप्त होता है. इस साल केंदू पत्ता संग्रहण के टेंडर में देरी के कारण मात्र 15 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है.
BREAKING NEWS
\\ऱ़़2500 मानक बोरा पर केंदू पत्ता संग्रहण समिति का प्रस्ताव
़़़2500 मानक बोरा पर केंदू पत्ता संग्रहण समिति का प्रस्ताव पदाधिकारी संघ कर रहे विरोध वन विकास निगम वरीय संवाददाता, रांची झारखंड राज्य वन विकास निगम ने 2500 मानक बोरा पर केंदू पत्ता संग्रहण समिति बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है. यह संग्रहण समिति कई गांव और पंचायतों को मिला कर बनाया जायेगा. अभी हरेक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement