नकारात्मक मानसिकता छोड़ कर बढ़ें आगे : सैयद सईद फोटो राज वर्मा- स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती के उपलक्ष्य में अंजुमन इसलामिया का कार्यक्रमसंवाददाता, रांचीदेश के प्रसिद्ध शिक्षाविद व पुणे से आये सैयद सईद अहमद ने कहा कि हम मोबाइल फोन से सारी व्यर्थ की सूचनाएं तो हटा देते हैं, लेकिन अपने मस्तिष्क से जमी बेकार की बातों को नहीं हटाते़ जरूरत है कि हम नकारात्मक बातों को त्याग कर जीवन में आत्मविश्वास व आत्मसम्मान के साथ आगे बढ़े़ं वह व्यक्तित्व निर्माण पर आयोजित अपना मुकाम पैदा कर’ विषयक सेमिनार में सात सौ से अधिक विद्यार्थी, सामजिक कार्यकर्ता और बुद्धिजीवियाें को अंजुमन प्लाजा के मौलाना आजाद हॉल में संबाेधित कर रहे थे़ इससे पूर्व जकीउर रहमान ने वहां एक लाइब्रेरी व स्टडी सेंटर का उद्घाटन किया़अंजुमन इसलामिया के अध्यक्ष इबरार अहमद ने कहा कि अंजुमन के सभी कार्यक्रमों में सहयोग देनेवाले झारखंड मुसलिम युवा मंच, लाइफ सेवर्स, नागरिक सेवा समिति, अल्लामा इकबाल फाउंडेशन धन्यवाद के पात्र है़ं मौके पर क्विज के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. साथ ही रक्तदान करनेवालों व सहयोगी संगठनों को स्मृति चिह्न भी दिये गये़ कार्यक्रम का संचालन तहसीन जमां खान व धन्यवाद ज्ञापन हाजी मोख्तार अहमद ने किया़कार्यक्रम में शाहिद अख्तर, मो शहजाद, बेलाल कुरैशी, मो शाहिद, मो नजीब, मो जाहिद, गयासुद्दीन मुन्ना, मो नफीस, शोएब रहमानी, असदुल्लाह, हारिस, सलाहउद्दीन, हाजी नवाब, हाफिज जुबैर, कारी अब्दुल हफीज, मो शकील, मो नदीम, मो इमरान, शहजाद कुरैशी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे. यह आयोजन स्वतंत्रता सेनानी सह देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती के उपलक्ष्य में अंजुमन इसलामिया के बैनर तले किया गया़
BREAKING NEWS
नकारात्मक मानसिकता छोड़ कर बढ़ें आगे : सैयद सईद
नकारात्मक मानसिकता छोड़ कर बढ़ें आगे : सैयद सईद फोटो राज वर्मा- स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती के उपलक्ष्य में अंजुमन इसलामिया का कार्यक्रमसंवाददाता, रांचीदेश के प्रसिद्ध शिक्षाविद व पुणे से आये सैयद सईद अहमद ने कहा कि हम मोबाइल फोन से सारी व्यर्थ की सूचनाएं तो हटा देते हैं, लेकिन अपने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement