21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंदोलनकारियों का नवनर्मिाण सह सम्मान यात्रा 20 से

आंदोलनकारियों का नवनिर्माण सह सम्मान यात्रा 20 सेखरसावां स्थित शहीद स्थल से होगी यात्रा की शुरुआत नोट : फोटो भी है…आजसू से जुड़े आंदोलनकारियों ने की बैठकरांची. आजसू के झारखंड आंदोलनकारियों ने झारखंड नवनिर्माण सह सम्मान यात्रा की घोषणा कर दी है. यह यात्रा 20 नवंबर को खरसावां स्थित शहीद स्थल से शुरू होगी. इस […]

आंदोलनकारियों का नवनिर्माण सह सम्मान यात्रा 20 सेखरसावां स्थित शहीद स्थल से होगी यात्रा की शुरुआत नोट : फोटो भी है…आजसू से जुड़े आंदोलनकारियों ने की बैठकरांची. आजसू के झारखंड आंदोलनकारियों ने झारखंड नवनिर्माण सह सम्मान यात्रा की घोषणा कर दी है. यह यात्रा 20 नवंबर को खरसावां स्थित शहीद स्थल से शुरू होगी. इस यात्रा में शामिल सदस्य कोल्हान, उत्तरी छोटानागपुर, संथालपरगना, पलामू सहित अन्य प्रमंडलों में जायेंगे और पुराने आंदोलकारियों से मिलेंगे. बैठक के माध्यम से उन्होंने नारा भी दिया है. वक्ताअों ने कहा कि सम्मान की भीख न मांगें. आंदोलन जारी है. अभी बिहार का टुकड़ा मिला है, इसे झारखंड बनाना अभी बाकी है. वक्ताअों ने कहा कि जिस उद्देश्य से झारखंड की लड़ाई लड़ी गयी थी, वह उद्देश्य अगर पूरा हो जाता है, तो सबसे बड़ा सम्मान है. बैठक में कहा गया कि भाषा-संस्कृति व खतियान के आधार पर स्थानीय नीति बने. वहीं सामाजिक-सांस्कृतिक आधार पर शिक्षा नीति बने. सीएनटी व एसपीटी एक्ट के आधार पर उद्योग नीति बनाने की मांग रखी गयी. वक्ताअों ने कहा कि विस्थापितों के हित में नीति बने. अतिक्रमणकारियों को प्रश्रय न दिया जाये. उन्होंने कहा कि नियमावली लागू होन के बाद ही झारखंड में नियुक्ति हो. साथ ही हर विकास कार्यों में स्थानीय की सहभागिता हो. बैठक में आजसू के पूर्व अध्यक्ष ललित कुमार महतो, शफीक आलम, दीपक महतो, अंजन खलखो, लोकेश खलखो, सुजीत पासवान, राजेश मुंडा, विजय मुंडा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें