बाल मजदूरी के खिलाफ एकजुटता जरूरी : सिस्टर शुचिता-उर्सुलाइन अंतर इंगलिश मीडियम स्कूल लोकनृत्य व लघु नाटक प्रतियोगिताफोटो सुनीललाइफ रिपोर्टर @ रांची उर्सुलाइन कांग्रीगेशन की प्रोविंसियल सिस्टर शुचिता शालिनी खालखो ने कहा कि बाल मजदूरी व मानव तस्करी के खिलाफ एकजुटता जरूरी है़ हर एक व्यक्ति को अपनी भूमिका निभानी होगी़ वह उर्सुलाइन अंतर इंगलिश मीडियम स्कूल लोकनृत्य व लघु नाटक प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थी़ं यह प्रतियोगिता उर्सुलाईन इंटर कॉलेज में हुई, जिसमें खेलारी, खूंटी, डोड़मा, कारीसाथ व मूरी के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा दिखायी़ सिस्टर जेम्मा ने कहा कि बाल श्रम बड़ा पाप है़ दासता के इस कारोबार को रोकने की आवश्यकता है़ जब किसी को इसका शिकार होते देखें, तो तुरंत बड़ों या पुलिस को सूचित करे़ं कार्यक्रम में सिस्टर डॉ मेरी ग्रेस, सिस्टर इवा जस्टिना रोमोल्ड, सिस्टर मटिल्डा डुंंगडुंग, सिस्टर हेलेन बाड़ा, सिस्टर एलीन कुजूर, सिस्टर बरनार्ड, सिस्टर पुष्पा डुंगडुंग, सिस्टर लिली कांता, सिस्टर ज्योति प्रभा व अन्य उपस्थित थी़ं मंच का संचालन नीता शर्मा व सौम्या जयसवाल ने किया़फोई , संताली व राजस्थानी नृत्य की छटालोकनृत्य प्रतियोगिता में तमिलनाडु के फोई नृत्य, संताली नृत्य, राजस्थानी नृत्य, भोजपुरी नृत्व व बंगाली नृत्य की छटा बिखरी़ इस प्रतियोगिता में उर्सुलाइन इंगलिश मीडियम स्कूल खूंटी को पहला, उर्सुलाइन इंगलिश मीडियम स्कूल मुरी को दूसरा व उर्सुलाइन इंगलिश मीडियम स्कूल कारीसाथ को तीसरा पुरस्कार मिला़ सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा व मनोरंजन के लिए खूंटी की टीम को पुरस्कृत किया गया़ प्रतिभागियों का मूल्यांकन सिस्टर इवा जस्टिना रोमोल्ड, अनीता पांडेय व सिस्टर सुशीला तिग्गा ने किया़कर्ज उतारने के चक्कर में बनी मानव तस्करी की शिकारलघु नाटक में बच्चों ने बाल मजदूरी व मानव तस्करी का दंश दिखाया़ खेलारी के बच्चों ने दर्शाया कि अपने पिता का कर्ज उतारने के चक्कर में किस तरह बच्चे मानव तस्करी के चंगुल में फंस गये़ इस प्रतियोगिता में खेलारी की टीम ने प्रथम, खूंटी की टीम ने द्वितीय व मुरी की टीम ने तृतीय पुरस्कार हासिल किया़ डोड़मा की टीम के चरित्र ‘छाेटू’ को सर्वश्रेष्ठ कलाकार और खेलारी की टीम के चरित्र ‘काेठेवाली’ को सर्वश्रेष्ठ रूपरंग के लिए पुरस्कृत किया गया़ प्रतिभागियों का मूल्यांकन सिस्टर जेम्मा, स्कॉलिस्टिका टूटी व शुचिता तिड़ू ने किया़चला चला रे झारखंड के सुखद बनाये़़़़कार्यक्रम के दौरान अंतरराष्ट्रीय लोक कलाकार मुकुंद नायक व उनकी टीम ने अपने गीतों व नृत्य से समां बांधा़ मुकुंद नायक के गीत ‘चला चला रे झारखंड के सुखद बनाये, चला चला रे भारत के स्वरग बनाये ़़’ व ‘सांझे समये गोरी निकलली ब्रजाखोरी़़’, यशोदा देवी के गीत ‘मने रुसलयं पिया़़ ‘ और चंद्रकांता कुमारी के गीत ‘जातो गुईया लानी देबे़़़ ‘ गीत लोगों को काफी पसंद आये़ डमकच और मरदानी झूमर का जलवा खूब बिखरा़
BREAKING NEWS
बाल मजदूरी के खिलाफ एकजुटता जरूरी : सस्टिर शुचिता
बाल मजदूरी के खिलाफ एकजुटता जरूरी : सिस्टर शुचिता-उर्सुलाइन अंतर इंगलिश मीडियम स्कूल लोकनृत्य व लघु नाटक प्रतियोगिताफोटो सुनीललाइफ रिपोर्टर @ रांची उर्सुलाइन कांग्रीगेशन की प्रोविंसियल सिस्टर शुचिता शालिनी खालखो ने कहा कि बाल मजदूरी व मानव तस्करी के खिलाफ एकजुटता जरूरी है़ हर एक व्यक्ति को अपनी भूमिका निभानी होगी़ वह उर्सुलाइन अंतर इंगलिश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement