रांची. लोहरदगा (एसटी) विधानसभा सीट के लिए 14 दिसंबर को उपचुनाव होगा़ भारत निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव की तिथियों की घोषणा कर दी है़ अधिसूचना 19 नवंबर को जारी होगी. इसी दिन से नामांकन का काम शुरू हो जायेगा. 26 नवंबर तक नामांकन होगा. 27 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी.
30 नवंबर तक नाम वापस लिये जायेंगे़ 17 दिसंबर को मतगणना होगी. पूरी चुनावी प्रक्रिया 19 दिसंबर के पहले पूरी कर ली जायेगी. उपचुनाव 19 मार्च को प्रकाशित मतदाता सूची के अाधार पर होगा.
क्यों खाली हुई सीट : लोहरदगा विधानसभा सीट से आजसू के कमल किशोर भगत निर्वाचित हुए थे़ पर 1993 में डॉ केके सिन्हा पर हुए हमले के मामले में 23 जून को उन्हें सात साल की सजा सुनायी गयी. कमल िकशोर को सजा होने के बाद से यह सीट खाली हो गयी़.