ना मिलल सजना छैल-छबीला…हेल्थ व न्यूट्रिशन रेंज के नये प्रोडक्टस की लॉचिंग रांची. ग्लेज ट्रेडिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का 12 वां स्थापना दिवस शुक्रवार को जवाहरलाल नेहरू सभागार में मनाया गया. मौके पर रंगारंग कार्यक्रम पेश किये गये. भोजपुरी गायक पवन सिंह ने अपने गानों से लोगों को झुमाया तो हास्य कलाकार मोहन आंनद ने अपने लच्छेदार बातों से लोगों को खूब गुदगुदाया. पवन ने अपने गीत ‘आरा जिला उखाड़ देला जिला…’,’जइसन सोचने रहनी वइसन धनीया…’ , ‘न मिलल सजना छैल छबीला…’, गीत गाकर लोगों को खूब झुमाया. पवन सिंह ने छठ पर्व पर भी कई गीत गाये. जिसमें ‘ छठी माई घटवा पर… आदि शामिल है’. इसके बाद हास्य अभिनेता मोहन आनंद ने भोजपुरी में महिला-पुरुष की आवाज निकाल लोगों को खूब हंसाया. कलाकार अभिजीत और पीकू व कोलकाता के डांस ग्रुप को भी लोगों ने काफी सराहा. इससे पूर्व गैलवे ब्रांड के प्रोडक्ट रेंज की शृंखला को विस्तार देते हुए झारखंड के शहरी विकास मंत्री सीपी सिंह ने हेल्थ व न्यूट्रिशन रेंज के उत्पादों की लांचिंग की. मौके पर ग्लेज ट्रेडिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सरबजीत सिंह भी मौजूद थे. उत्पादों की नयी रेंज में गैलविटा मल्टी न्यूट्रिशनल पाउडर, लीन फिटस प्रोटीन ड्रिंक मिक्स, सोयवे प्रोटीन पाउडर और स्पिरूलिना टैबलेटस आदि हैं. निदेशक सरबजीत सिंह ने कहा कि ग्लेज ट्रेडिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड एक अग्रणी नाम है. सीएसआर के तहत कंपनी डिजिटालया के नाम से मुफ्त कंप्यूटर प्रशिक्षण और सेल्फ इंपावरमेंट नामक लोकप्रिय व उपयोगी कार्यक्रमों का संचालन भी कराती है. कंपनी के इस प्रकार के कार्य गैलवे फाउंडेशन द्वारा पूरे देश में चलाये जा रहे हैं. मौके पर ग्लेज के वरिष्ठ अधिकारी कुश कुमार, कंपनी के सिंडिकेट के उच्च अधिकारी जनार्दन प्रसाद गुप्ता, राजू सिंह, संजीत यादव, मुद्रिका गोप उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन आलोक कुमार ने किया.
BREAKING NEWS
ना मिलल सजना छैल-छबीला…
ना मिलल सजना छैल-छबीला…हेल्थ व न्यूट्रिशन रेंज के नये प्रोडक्टस की लॉचिंग रांची. ग्लेज ट्रेडिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का 12 वां स्थापना दिवस शुक्रवार को जवाहरलाल नेहरू सभागार में मनाया गया. मौके पर रंगारंग कार्यक्रम पेश किये गये. भोजपुरी गायक पवन सिंह ने अपने गानों से लोगों को झुमाया तो हास्य कलाकार मोहन आंनद ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement