ओके:::एक घंटा जाम रखा एनएच घटना: हमला व बंधक बनाने के मामले में सड़क पर उतरे लोग फोटो 1 सड़क जाम करते लोग़आश्वासन के बाद जाम हटाया गयानिर्दोष लोगों को फंसाने का आरोपमांडर. एएसआई पर हमले व वहीं के एक युवक रफीक अंसारी को बंधक बनाये जाने के मामले को लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को मुड़मा के समीप एनएच 75 को करीब एक घंटे तक जाम रखा़ ग्रामीणों का कहना था कि रफीक अंसारी को बुधवार की रात गांव की ही एक युवती से दुष्कर्म करते हुए पकड़ा गया था और उसे मांडर पुलिस को सौंप दिया गया था. इसी क्रम में वहां नशे में एसएसआई अजय कुमार झा पुलिस बल के साथ पहुंचे थे और वहां मौजूद ग्रामीणों के साथ गाली गलौज करते हुए लाठी भांजनी शुरू कर दी थी, जिससे पीड़िता के पिता, भाई व कई अन्य लोगों को अंदरूनी चोट लगी है़ दिन के करीब 10 बजे जाम शुरू हुआ़ जाम कर रहे लोग पुलिस पर दुष्कर्म के आरोपी बचाने व निर्दोष ग्रामीणों के अलावा पीड़िता के परिजनों को फंसाने का आरोप भी लगा रहे थे. बाद में जाम स्थल पर पहुंचे इंस्पेक्टर बंधन बाखला ने ग्रामीणों से वार्ता की और मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया़ इस आश्वासन के बाद लोग शांत हुए और जाम हटा लिया गया़ पुलिस के अनुसार, पीड़िता के बयान पर शुक्रवार को मांडर थाना में मुड़मा निवासी रफीक अंसारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी और उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है.
ओके:::एक घंटा जाम रखा एनएच
ओके:::एक घंटा जाम रखा एनएच घटना: हमला व बंधक बनाने के मामले में सड़क पर उतरे लोग फोटो 1 सड़क जाम करते लोग़आश्वासन के बाद जाम हटाया गयानिर्दोष लोगों को फंसाने का आरोपमांडर. एएसआई पर हमले व वहीं के एक युवक रफीक अंसारी को बंधक बनाये जाने के मामले को लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement