ईश्वर से जुड़ने पर ही जीवन में सुख और शांति : ब्रदर अमर : दो समाचारफोटो सुनील- इमानुएल मिनिस्ट्री का तीन दिवसीय ‘ब्लेस रांची- 2015’ शुरूसंवाददाता, रांची इमानुएल मिनिस्ट्री ने शुक्रवार को युवाओं के लिए तीन दिवसीय ‘ब्लेस रांची- 2015’ कार्यक्रम की शुरुआत की़ गोस्सनर कंपाउंड में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता ब्रदर अमर केरकेट्टा ने कहा कि जब यीशु के महान बलिदान पर विश्वास कर पिता परमेश्वर से अपने संबंध जोड़ते हैं, तब हमारे जीवन से असुरक्षा, अशांति, अकेलापन, निराशा जैसी भावनाएं चली जाती हैं और सुरक्षा, शांति, आशा, प्रेम आते है़ं उन्होंने कहा कि पिता परमेश्वर हमारे सृष्टिकर्ता ही नहीं, बल्कि हमारे उद्धारकर्ता भी हैं, जिन्होंने अपने पुत्र यीशु मसीह को हमारे पापों के लिए बलिदान कर दिया़ हमें उनसे संयुक्त रहने की जरूरत है़ इससे पूर्व ब्रदर मैक्लीन खलखो ने स्तुति- आराधना के गीतों में अगुवाई की़ एक्शन सांग ‘मेरे दिल का चैन यीशु’ व नाटक ‘नयी शुरुआत’ भी प्रस्तुत किये गये़ अरोमा व अपूर्व ने धार्मिकता की राह में चलने से अपने जीवन में आये बदलावों की जानकारी दी़ मंच का संचालन स्टेफी व दिव्या ने किया़युवावस्था को शुद्ध व सुरक्षित रखने की जरूरत : पास्टर पराग- लाईट ऑफ द वर्ल्ड कार्यक्रम, समापन आजसंवाददाता, रांची लाईट ऑफ द वर्ल्ड कार्यक्रम में शुक्रवार को पास्टर पराग वेस्ली, पास्टर नितिन शुक्ला, पास्टर डोनाल्ड जेम्स व श्वेता टोप्पो ने कहा कि अपनी युवावस्था को शुद्ध व सुरक्षित रखने की आवश्यकता है़ इसमें परमेश्वर का वचन (बाईबल की शिक्षा) मददगार होता है़ पुरुलिया रोड स्थित संत जोसफ क्लब सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में 13 से 19 वर्ष के सात सौ किशोर-किशोरियां मौजूद थे़ इस कार्यक्रम का समापन शनिवार को होगा़
ईश्वर से जुड़ने पर ही जीवन में सुख और शांति : ब्रदर अमर : दो समाचार
ईश्वर से जुड़ने पर ही जीवन में सुख और शांति : ब्रदर अमर : दो समाचारफोटो सुनील- इमानुएल मिनिस्ट्री का तीन दिवसीय ‘ब्लेस रांची- 2015’ शुरूसंवाददाता, रांची इमानुएल मिनिस्ट्री ने शुक्रवार को युवाओं के लिए तीन दिवसीय ‘ब्लेस रांची- 2015’ कार्यक्रम की शुरुआत की़ गोस्सनर कंपाउंड में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता ब्रदर अमर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement