13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 वर्षों में 63,418 लोगों को मिली सरकारी नौकरी

रांची: झारखंड राज्य का गठन जब 15 नवंबर 2000 को हुआ था, तब यहां के बेरोजगार युवाओं में एक उम्मीद जगी थी कि अब नौकरियों की बहार आयेगी. शुरू में सरकार ने रिक्तियों का ब्योरा जुटाया. जेपीएससी का भी गठन किया ,ताकि राजपत्रित पदों पर नियुक्तियां की जा सके. इसके कुछ वर्षों बाद अराजपत्रित पदों […]

रांची: झारखंड राज्य का गठन जब 15 नवंबर 2000 को हुआ था, तब यहां के बेरोजगार युवाओं में एक उम्मीद जगी थी कि अब नौकरियों की बहार आयेगी. शुरू में सरकार ने रिक्तियों का ब्योरा जुटाया. जेपीएससी का भी गठन किया ,ताकि राजपत्रित पदों पर नियुक्तियां की जा सके. इसके कुछ वर्षों बाद अराजपत्रित पदों पर नियुक्ति के लिए कर्मचारी चयन आयोग का गठन किया . कर्मचारी चयन आयोग के गठन से पहले शिक्षा विभाग व पुलिस विभाग ने अपने-अपने स्तर से नियुक्ति की. 15 वर्षों में अबतक विभिन्न पदों पर राज्य सरकार द्वारा 63418 लोगों को नियुक्त किया गया है.

नियमावली की पेंच
जानकार बताते हैं कि झारखंड में विभागों में अभी भी काफी रिक्तियां हैं, पर कई विभागों की नियमावली नहीं बनी है. यदि बनी भी है तो उसमें कई अड़चनें आदि आ जाती हैं, जिसके चलते बहाली की प्रक्रिया आरंभ नहीं की जा सकी है. रघुवर दास के मुख्यमंत्री बनते ही सभी विभागों में नियुक्ति की प्रक्रिया पूरा करने का निर्देश दिया गया है, पर नियमावली को लेकर अभी भी कई पेंच हैं.

जहां मिली नौकरी
गृह विभाग: 26000
स्कूली शिक्षा व साक्षरता: 28500
बिजली बोर्ड : 650
जेपीएससी(सिविल सेवा)
प्रथम: 64
द्वितीय: 172
तृतीय: 242
चतुर्थ: 219
पांचवी: 272(साक्षात्कार नहीं)
छठी: 242 पदों के लिए आवेदन
राजपत्रित पद
विश्वविद्यालय शिक्षक 875
हाईस्कूल शिक्षक 2507
इंजीनियर 335
आवासीय स्कूल शिक्षक 235
डॉक्टर 1070+374
विश्वविद्यालय अधिकारी 15
सहकारिता पदाधिकारी 325
बीअाइटी सिंदरी शिक्षक 113
बाजार पर्यवेक्षक 53
वेटनरी डॉक्टर 10+146
कृषि निदेशक 01
उच्च शिक्षा निदेशक 01
फार्मेसी शिक्षक 07
एपीपी 45
जेपीएससी क्लर्क 13
मुंसिफ 50
सहायक इंजीनियर 33
सिविल जज जू डिवीजन 116

कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से 975 को नौकरी
राज्य कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से विभिन्न पदों पर अब तक 975 लोगों की बहाली हो चुकी है. 13000 रिक्तियों पर बहाली की प्रक्रिया चल रही है.
जिन पदों पर बहाली हुई है
सचिवालय सहायक 573
महिला पर्यवेक्षक 332
वैज्ञानिक सहायक 31
एमवीआइ 02
एलडीसी 22
सहायक अभियंता 05
स्टेनोग्राफर 08

11 माह में 17900 लोगों की हुई नियुक्ति
मुख्यमंत्री रघुवर दास की सरकार में 17900 लोगों की विभिन्न पदों पर नियुक्ति हुई है. इसमे सर्वाधिक संख्या शिक्षकों की है. 15 नवंबर को बड़ी संख्या में शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दे दिये जायेंगे. करीब 13000 पदों पर बहाली की प्रक्रिया कर्मचारी चयन आयोग द्वारा चल रही है. बिजली कंपनियों में 697 पदों पर बहाली की प्रक्रिया चल रही है. वहीं जेपीएससी द्वारा सिविल सेवा में 242 पदों के लिए नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं.

जो नियुक्तियां हुई हैं
शिक्षक 16000
गृह विभाग 1000
पशुपालन पदाधिकारी 17
स्वास्थ्य विभाग 379
सिविल जज जू डिवीजन 116
गृह विभाग 01
एमवीआइ 02
लैब असिस्टेंट 31
समाज कल्याण 332
सअधीक्षक हस्तशिल्प 05
पशुपालन विभाग 17

अभी भी 69572 पद हैं रिक्त
राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में अभी लगभग 70 हजार पद रिक्त हैं. सरकार ने सभी पदों के लिए बारी-बारी से बहाली की प्रक्रिया आरंभ करने का निर्देश दिया है.

विभाग रिक्त पद
कृषि विभाग 1100
पशुपालन व मत्स्य वि 1026
भवन निर्माण विभाग 499
मंत्रिमंडल सचिवालय 55
राज्यपाल सचिवालय 119
निर्वाचन 30
निगरानी 87
सहकारिता विभाग 846
ऊर्जा विभाग 210
वित्त विभाग 1858
राष्ट्रीय बचत 68
खाद्य आपूर्ति 364
वन एवं पर्यावरण 2803
स्वास्थ्य विभाग 1468
गृह विभाग 15000
उद्योग विभाग 1044
सांस्थिक वित्त 37
श्रम नियोजन 1366
खनन एवं भूतत्व 433
अल्पसंख्यक कल्याण 11
कार्मिक 998
योजना एवं विकास 263
राजभाषा विभाग 202
राजस्व एवं भूमि सुधार 5228
पथ निर्माण विभाग 549
ग्रामीण विकास विभाग 2796
शिक्षा विभाग 22000
पर्यटन विभाग 241
परिवहन विभाग 101
नगर विकास एवं आवास 1712
जल संसाधन विभाग 3888
लघु सिंचाई 2939
कला संस्कृति एवं विभाग 133

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें