रांची. हटिया इलाके में दुर्घटना न हो, इसके लिए दुर्घटनावाले 16 स्थलों का चयन किया गया है. ट्रैफिक एसपी मनोज रतन चौथे के सहयोग से हटिया एएसपी प्रशांत आनंद ने इन स्थानों को चिह्नित किया है.
इनमें जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में सैटेलाइट चौक, चांदनी चौक, हटिया चौक, कटहल कोचा और एचइसी गेट, धुर्वा थाना क्षेत्र में सेक्टर तीन मोड़, गोल चक्कर और प्रोजेक्ट भवन के समीप, अरगोड़ा थाना क्षेत्र में कार्तिक उरांव चौक, डिबडीह पुल, कडरू ओवरब्रिज और डोरंडा थाना क्षेत्र में मेकॉन मोड़, कुसइ मोड़, राजेंद्र चौक और एयरपोर्ट रोड तथा तुपुदाना ओपी क्षेत्र में रिंग रोड और दशमाइल रोड शामिल हैं.
हटिया एसएसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि जो स्थान चिह्नित किये गये हैं, वहां किसी न किसी कारण से दुघर्टनाएं होती हैं. जल्द ही दूसरे विभाग के अधिकारियों के संबंधित स्थलों का निरीक्षण किया जायेगा. दुर्घटना पर अंकुश लगाने के लिए स्पीड ब्रेकर, डिवाइडर या ट्रैफिक साइन लगाने की व्यवस्था की जायेगी.