हुनर को दें कैरियर का रूपलाइफ रिपोर्टर @ रांचीबदलते परिवेश में ऐसा कहा जाता है कि यदि आप अपने हुनर में महारत हासिल कर लेते हैं, तो सफलता प्रतिशत अधिक होता है़ विशेष रूप से ऐसा युवाओं के साथ है़ आज शायद की कोई ऐसा युवा हो, जो शौकिया तौर पर ही सही लेकिन सामान्य पढ़ाई के अलावा भी कोई-न-कोई शौक नहीं रखता हाे़ महज शौक के तौर पर शुरू होनेवाली कितनी ही गतिविधियां ऐसी होती हैं, जिनका पर्याप्त प्रशिक्षण लेने के बाद इन्हें फुल टाइम कैरियर के रूप में अपनाया जा सकता है़ आज युवाओं की बड़ी संख्या ऐसी है, जो सामान्य स्नातक या स्नातकोत्तर के बाद भी अपनी पसंदीदा हॉबीज से जुड़े फील्ड में कैरियर बनाने के लिए ट्रेनिंग लेते हैं. फोटोग्राफी, राइटिंग, म्यूजिक और डांस समेत कितनी ही हॉबीज हैं, जिन्हें ट्रेनिंग के जरिए निखारकर कैरियर की संभावनाओं को जन्म दिया जा सकता है़ फोटोग्राफी में बनायें भविष्य फोटोग्राफी का शौक रखनेवाले युवा भले ही इसकी शुरुआत एक हॉबी के तौर पर करें, लेकिन इससे जुड़े प्रोफेशनल कोर्सेज करके इसे पूर्णकालिक कैरियर के रूप में अपना सकते हैं. अच्छे फोटोग्राफर्स के लिए वेडिंग फोटोग्राफी, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी जैसे फील्ड्स तो खुले ही हैं, उनके पास फोटो जर्नलिस्ट बनने का भी विकल्प भी मौजूद होता है़फैशन एंड स्टाइलस्कूल-कॉलेज के दिनों से ही कुछ अलग स्टाइल और फैशनेबल एक्सपेरिमेंट्स के कारण चर्चा में रहनेवाले युवा फैशन एंड स्टाइल इंडस्ट्री में कैरियर तलाश सकते हैं. कपड़ों और ज्वेलरी के साथ प्रयोग करने में माहिर लोग फैशन डिजाइनिंग से जुड़े कोर्सेज कर सकते हैं. वहीं हेयरस्टाइल्स के साथ लगातार प्रयोग करने में रुचि लेनेवाले लोग इस फील्ड में कोर्स करके अपने हुनर को निखार सकते हैं. आज एक्सेसरीज, फैब्रिक, ज्वेलरी डिजाइनिंग, हेयर स्टाइलिंग, मेकअप आर्ट और फैशन कम्यूनिकेशन के काफी कोर्सेज हैं.म्यूजिक एंड डांसम्यूजिक और डांस में रुचि रखनेवाले लोगों के लिए अपना यह खास हुनर लंबे समय से कैरियर का विकल्प बना हुआ है़ आज कांर्स्ट की बढ़ती संख्या ने इसमें संभावनाओं को काफी बड़ा बना दिया है़ इस फील्ड से प्रोफेशनली जुड़ने के लिए बेहतर होगा कि आप किसी अच्छे इंस्टीट्यूट से इन कलाओं की बारीकियां सीखें. ये कोर्सेज सरकारी या निजी संस्थानों से किये जा सकते हैं. इन प्रोफेशनल कोर्स के आधार पर आप इसी फील्ड से जुड़ी अच्छी नौकरी भी हासिल कर सकते हैं. किसी प्रोफेशनल ग्रुप से डांस सीखने का लाभ यह होता है कि आपको कई बार उनके साथ जाकर भी परफार्मेस देने का मौका मिल जाता है. रेडियो जॉकीमजेदार अंदाज में लोगों से बातचीत करने के शौकीन रेडियो जॉकी बनने की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं. रेडियो जॉकी चुटीले अंदाज में श्रोताओं का मनोरंजन करते हैं और रेडियो प्रोग्राम करते हैं. इसके लिए कई कोर्सेज मौजूद हैं. इस क्षेत्र के जुड़कर आप बतौर वॉयस ओवर आर्टिस्ट कैरियर बना सकते हैं. इवेंट प्लानिंगघर परिवार में होने वाली छोटी-बड़ी पार्टी की तैयारी करने के शौकीन अपने इन मैनेजमेंट स्किल्स को प्रोफेशनल रूप देने के लिए इवेंट प्लानिंग का कोर्स कर सकते हैं. इस कोर्स के तहत उन्हें किसी पार्टी के विभिन्न पक्षों को आपस में समन्वित करके एक शानदार आयोजन करना सिखाया जाता है़ ये कोर्सेज कई कॉलेजों में है़ मल्टी लिंगुअलिज्मविदेशी भाषाओं को सीखने के शौकीन लोग इनमें प्रोफेशनल कोर्स करके दूतावासों और विदेशी संस्थानों में तो नौकरी के लिए आवेदन कर ही सकते हैं, साथ ही इन भाषाओं का प्रशिक्षण देकर या अनुवाद करके भी अच्छी खासी कमायी कर सकते हैं.
BREAKING NEWS
हुनर को दें कैरियर का रूप
हुनर को दें कैरियर का रूपलाइफ रिपोर्टर @ रांचीबदलते परिवेश में ऐसा कहा जाता है कि यदि आप अपने हुनर में महारत हासिल कर लेते हैं, तो सफलता प्रतिशत अधिक होता है़ विशेष रूप से ऐसा युवाओं के साथ है़ आज शायद की कोई ऐसा युवा हो, जो शौकिया तौर पर ही सही लेकिन सामान्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement