पीएलएफआइ का एरिया कमांडर अरुण यादव गिरफ्तार पिस्टल और गोली पुलिस ने किया बरामद रांची: बुढ़मू पुलिस ने पीएलएफआइ के एरिया कमांडर उग्रवादी अरुण यादव को ठाकुरगांव से गुरुवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल और कुछ गोलियां बरामद की है. पुलिस को उसने आरंभिक पूछताछ में संगठन में शामिल अपने सहयोगियों और मदद पहुंचानेवालों की जानकारी दी है. संगठन में शामिल अन्य लोगों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. इधर, अरुण यादव की गिरफ्तारी की पुष्टि एसएसपी प्रभात कुमार ने भी की है. जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात एसएसपी प्रभात कुमार और ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा को सूचना मिली कि अरुण हथियार लेकर सहयोगियों के साथ ठाकुरगांव में घूम रहा है. उसकी योजना लेवी की रकम के लिए किसी की हत्या करने की है. इसी सूचना पर तत्काल बुढ़मू थाना प्रभारी कुमार सरयू आनंद के नेतृत्व में टीम का गठन किया. पुलिस ने छापेमारी कर अरुण यादव को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि अरुण यादव पीएलएफआइ के एरिया कमांडर सुल्तान का भाई है. सुल्तान पहले बुढ़मू और आसपास के इलाके से लेवी वसूलता था. उसे सितंबर, 2015 में चंदवा थानेदार रतन सिंह ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. सुल्तान ने पुलिस को बताया था कि उसका भाई अरुण यादव संगठन में सक्रिय है और अलग से सब्जी गाड़ी चलवाने का काम करता है. पुलिस सूत्रों के अनुसार सुल्तान के जेल जाने के बाद अरुण यादव सक्रिय हो गया था. वह संगठन के नाम पर लोगों से लेवी की मांग भी करता था. अरुण यादव पर पहले से हत्या के कुछ मामले दर्ज हैं. पुलिस उसे पूर्व में जेल भी भेज चुकी है.
पीएलएफआइ का एरिया कमांडर अरुण यादव गिरफ्तार
पीएलएफआइ का एरिया कमांडर अरुण यादव गिरफ्तार पिस्टल और गोली पुलिस ने किया बरामद रांची: बुढ़मू पुलिस ने पीएलएफआइ के एरिया कमांडर उग्रवादी अरुण यादव को ठाकुरगांव से गुरुवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल और कुछ गोलियां बरामद की है. पुलिस को उसने आरंभिक पूछताछ में संगठन में शामिल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement