एलसेट-इंडिया के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरूलोगो भी लगेगा…………………. लॉ स्कूलों में नामांकन के लिए कई बेहतरीन परीक्षाएं आयोजित होती है़ इसी परीक्षाओं में एक है लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट़ इस टेस्ट का आयोजन अमेरिका से संचालित लॉ स्कूल एडमिशन काउंसिल द्वारा किया जाता है़ आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है़ परीक्षा 15 मई को होगी. एलसेट की परीक्षा देश के 16 शहरों में ली जायेगी़ एलसेट रीडिंग-वर्बल रीजनिंग क्षमता को जांचने के लिए एक स्तरीय टेस्ट है. इस टेस्ट द्वारा 65 लॉ संस्थानों के बीए एलएलबी, बीएससी एलएलबी व बीकॉम एलएलबी कोर्स में दाखिला मिलता है़ ………………….. महत्वपूर्ण तिथियां ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया : 9 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : एक मई ऑफलाइन आवेदन की शुरुआत : 9 नवंबर ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 28 अप्रैल एडमिट कार्ड डाउनलोड : 8 मई से 14 मई परीक्षा : 15 मई रिजल्ट : 3 जून यह है परीक्षा पैटर्न एलसेट की परीक्षा में मल्टीपल च्वाइस प्रश्न पूछे जायेंगे़ ये सवाल एनालिटिकल रीजनिंग, लॉजिकल रीजनिंग, रीडिंग कांप्रिहेंशन से होंगे़ हर सेक्शन के लिए 35 मिनट का समय दिया जायेगा़ इस सेक्शन के अलावा एक चौथा सेक्शन भी होता है, जिसका उपयोग रिजल्ट के लिए नहीं होता है बल्कि नये प्रश्नों को टेस्ट करने के लिए दिया जाता है़ टेस्ट के अंत में पाचवां सेक्शन रहता है़ यह सेक्शन 35 मिनट का होता है़ यह लिखित पेपर होता है़ इस पेपर को उन कॉलेजों में भेजा जायेगा जहां के लिए आवेदन किया गया है़ इस परीक्षा का उद्देश्य क्रिटिकल थिंकिंग को टेस्ट करना है़ परीक्षा की अवधि 2 घंटा 20 मिनट की होगी़ रजिस्ट्रेशन के लिए 800 रुपये देने होंगे़ शुल्क का डिमांड ड्राफ्ट पियर्सन इंडिया एजुकेशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के नाम से देय होगा़ कैसे आवेदन करेंइस टेस्ट में आवेदन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरीके से किया जा सकता है़ ऑनलाइन आवेदन के लिए lsat.formistry.com पर जाना होगा़ इस टेस्ट संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइटhttp://www.pearsonvueindia.com/lsatindia भी देखा जा सकता है़ यहां होगा परीक्षा का आयोजन उत्तर भारत : दिल्ली , चंडीगढ़ , जयपुर, लखनऊ दक्षिण भारत : बैंगलोर , चेन्नई , हैदराबाद , कोच्ची पश्चिम भारत : अहमदाबाद , भोपाल , मुंबई , नागपुर पूर्वी भारत : रांची , कोलकाता , भुवनेश्वर , रायपुर
BREAKING NEWS
एलसेट-इंडिया के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू
एलसेट-इंडिया के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरूलोगो भी लगेगा…………………. लॉ स्कूलों में नामांकन के लिए कई बेहतरीन परीक्षाएं आयोजित होती है़ इसी परीक्षाओं में एक है लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट़ इस टेस्ट का आयोजन अमेरिका से संचालित लॉ स्कूल एडमिशन काउंसिल द्वारा किया जाता है़ आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है़ परीक्षा 15 मई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement