रांची : झारखंड सरकार ने एक अक्तूबर 2015 से परिवर्तनशील महंगाई भत्ते की दर में बदलाव किया है. झारखंड के सरकारी कार्यालयों, उपक्रमों, बोर्ड, स्थानीय निकायों में कार्यरत दैनिक और मासिक वेतनभोगी कर्मचारियों को परिवर्तनशील महंगाई भत्ते के रूप में दैनिक आधार पर 2.65 रुपये प्रति दिन से लेकर 4.24 रुपये और मासिक आधार पर न्यूनतम 69.03 रुपये से लेकर 110.44 रुपये प्रति माह का भुगतान किया जायेगा.
अखिल भारतीय थोक मूल्य सूचकांक की बदली हुई दर पर महंगाई भत्ते में भी तब्दीली की गयी है. श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण और कौशल विकास विभाग की तरफ से अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. अधिसूचना के अनुसार महंगाई भत्ते में 1.18 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गयी है.