स्थापना दिवस पर 15 योजनाओं का मिलेगा तोहफा-झारखंड सांस्कृतिक कार्निवाल जतरा निकलेगा-निशक्तों के बीच होगा उपकरणों का वितरण-बेरोजगारों के स्वरोजगार के लिए दो-दो लाख रुपये तक के उपकरण का किया जायेगा वितरण-स्वंयसहायता समूह को एक लाख रुपये तक का अनुदान दिया जायेगा-कस्तूरबा की छात्राओं को मिलेगा टैबलेट-चयनित शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का होगा वितरण-रंगारंग कार्यक्रम का होगा आयोजन-समारोह स्थल पर आकाश से फूलों की होगी बारिशवरीय संवाददाता, रांची स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास शिक्षक नियुक्ति पत्र का वितरण करेंगे. छात्राओं को टैबलेट देंगे. कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा करेंगे. साथ ही 15 योजनाओं का अॉनलाइन उदघाटन भी करेंगे. स्थापना दिवस का मुख्य समारोह 3.30 बजे मोरहाबादी मैदान में शुरू होगा. स्थापना दिवस के दिन राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास सुबह नौ बजे बिरसा मुंडा की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. 9.30 बजे भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करेंगे. दोपहर 12 बजे कार्निवाल का आयोजन होगा.मुख्यमंत्री सहित अन्य विशिष्ट अतिथि दोपहर 3.30 बजे समारोह स्थल पर पहुंचेंगे. इसके बाद ग्लाइडर से समारोह स्थल पर फूलों की बारिश होगी. इसके बाद नियुक्ति पत्र और परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे. साथ ही कई सुविधाओं के लिए बनाये गये मोबाइल एप्लीकेशन का भी सीएम उदघाटन करेंगे. शाम पांच बजे से पुलिस बैंड की प्रस्तुति होगी. फिर 5.20 बजे से रात 7.30 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिसमें स्थानीय कलाकर हिस्सा लेंगे. निकलेगा कार्निवाल जतरास्थापना दिवस के अवसर पर दिन के 12 बजे सैनिक मार्केट से लेकर मोरहाबादी तक कार्निवाल जतरा का आयोजन किया जायेगा. इसमें राज्यभर के लोक कलाकार अलग-अलग वेश-भूषा में नाचते गाते मोरहाबादी तक जायेंगे. जिन एप्लीकेशन की होगी शुरुआत-एम संवाद-गारबेज मैनेजमेंट इनफॉरमेशन सिस्टम-क्राइम इनफॉरमेशन सिस्टम-ब्लड डोनर इनफॉरमेशन सिस्टम-प्लांटेशन मैनेजमेंट इनफॉरमेशन सिस्टम-नर्सरी मैनेजमेंट इनफॉरमेशन सिस्टम-क्राप इनफॉरमेशन सिस्टम-इंस्पेक्शन रिपोर्ट इनफॉरमेशन सिस्टम-झार सेवा-कर्मचारी सेवा प्लस-विधि पोर्टल-निबंधित व्यवसायियों के लिए मोबाइल एप्लीकेशन-मैं भी पुलिस-मोबाइल बेस्ड पीजीआरएस-अॉनलाइन मैप सैंक्शनिंग एप्लीकेशन
स्थापना दिवस पर 15 योजनाओं का मिलेगा तोहफा
स्थापना दिवस पर 15 योजनाओं का मिलेगा तोहफा-झारखंड सांस्कृतिक कार्निवाल जतरा निकलेगा-निशक्तों के बीच होगा उपकरणों का वितरण-बेरोजगारों के स्वरोजगार के लिए दो-दो लाख रुपये तक के उपकरण का किया जायेगा वितरण-स्वंयसहायता समूह को एक लाख रुपये तक का अनुदान दिया जायेगा-कस्तूरबा की छात्राओं को मिलेगा टैबलेट-चयनित शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का होगा वितरण-रंगारंग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement