24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का प्रशक्षिण जरूरी

राज्य के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का प्रशिक्षण जरूरीवरीय संवाददाता, रांचीझारखंड सरकार ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रोन्नति से पहले प्रशिक्षण लेना अनिवार्य कर दिया है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य प्रशिक्षण नीति और विद्यालय चलो, चलाये अभियान के तहत यह आदेश दिया है. मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद मानव संसाधन की गुण‌‌वत्ता में […]

राज्य के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का प्रशिक्षण जरूरीवरीय संवाददाता, रांचीझारखंड सरकार ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रोन्नति से पहले प्रशिक्षण लेना अनिवार्य कर दिया है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य प्रशिक्षण नीति और विद्यालय चलो, चलाये अभियान के तहत यह आदेश दिया है. मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद मानव संसाधन की गुण‌‌वत्ता में बढ़ोतरी करने के लिए प्रशिक्षण देने पर अधिक बल दिया गया है. सरकार की तरफ से 29 विभागों का चयन किया गया है. श्री कृष्ण लोक प्रशासन सेवा संस्थान में सभी विभागों के कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके लिए सभी विभागों को स्थापना आकार में 2.5 प्रतिशत का प्रावधान करने को कहा गया है. यदि विभागों के कर्मचारी और अधिकारी प्रोन्नति के पहले प्रशिक्षण नहीं लेंगे, तो उन्हें प्रमोशन नहीं मिलेगा. 20 प्रशिक्षण सत्र में सिर्फ 359 ने ही लिया प्रशिक्षणकार्मिक, प्रशासनिक और राजभाषा सुधार विभाग की मानें, तो अब तक एटीआइ में आयोजित विभिन्न प्रशिक्षण सत्रों में सरकार के 359 कर्मचारियों, अधिकारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है. अब भी 131 कर्मचारी, अधिकारी इससे छूटे हुए हैं. सरकार ने अंतिम मौका देते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी भी दी है. प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को विभागीय कार्य से अलग रहने की बातें भी कही गयीं हैं. मार्च 2013 के बाद नियुक्त अधिकारी और कर्मचारियों के प्रशिक्षण का प्रस्ताव भी एटीआइ को दिया गया है. आयुक्त के स्तर पर प्रमंडलीय प्रशिक्षण आयोजित होंगेप्रशिक्षण सबके लिए के तहत प्रमंडल स्तर पर भी ट्रेनिंग मॉड्यूल तैयार किया जायेगा. सभी आयुक्तों को एक-एक बैच का चयन कर उन्हें प्रशिक्षण देने को कहा गया है. प्रशिक्षण के लिए कोर्स मॉड्यूल एटीआइ की तरफ से उपलब्ध कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें