काजू, पिस्ता बादाम और छेना से सजा दिवाली का मिठाई बाजार -दीपावली की थीम पर बनायी गयीं हैं मिठाइयां -दीप, कलश और पटाखों के शेप में मिठाइयां बाजार में फोटो : अमित दा की दी हुई हैलाइफ रिपोर्टर एट रांची दीपावली के लिए मिठाइयों का बाजार सज गये हैं. मिठाई की दुकानों में दीपक, कलश, विभिन्न तरह के पटाखों की शक्ल की मिठाइयां बाजार में पेश की गयीं हैं. चॉकलेट बम, अनार बम, मिर्च बम, आलू बम जैसी मिठाइयों को लोग अधिक पसंद कर रहे हैं. मिठाई की दुकानों में काजू, पिस्ता और बादाम के मिठाइयों की भरमार है. मिठाइयों में स्ट्रॉबेरी, गुलाब, ऑरेंज सहित कई तरह के फलों के शेप में भी मिठाइयां प्रस्तुत की गयी है. भगवान गणेश के प्रिय मोदक व लड्डू भी बाजार में उपलब्ध है. साधारण लड्डू से लेकर स्पेशल घी से बने लड्डू की अधिक मांग है. छेना की मिठाइयां भी लोगों को लुभा रही हैं. छेना मुरगी, छेना पाइस, रसमलाई जैसी मिठाईयाें को सजाया गया है़ ड्राईफ्रूट पैकैट एवं गिफ्ट पैक भी तैयार किये गये हैं. इसमें चॉकलेट, हेल्थ ड्रिंक्स एवं कई तरह के ड्राई फ्रूट्स डाले गये है़ सूगर फ्री मिठाइयां भी बाजार में मिल रही हैं. सोनपापड़ी, बरफी स्टाइल की तरह-तरह की मिठाइयां भी आकर्षक पैक में उपलब्ध हैं.यहां उपलब्ध है आकर्षक व स्वादिष्ट मिठाइयां पंजाब स्वीट्स, मेन रोड काजू मिक्स®800 रुपये किलोबादाम बरफी®1200 रुपये किलोपिस्ता बादाम बरफी®1200 रुपये किलोखोआ मिक्स®360 रुपये किलोकाजू बरफी®600 रुपये किलोछेना मुरगी®360 रुपये किलोछेना पाइस®360 रुपये किलोकाजू बरफी ®600 रुपये किलोगिफ्ट हैंपर ®350 -2500 रुपये पैकगणगौर ,कचहरी रोडआइटम का नाम : दर, प्रति किलो काजू दीपक®840 रुपयेबादाम कुल्फी® 840 रुपये काजू चाॅकलेट रोल ®840 रुपये मावा चाॅकलेट रोल® 500 रुपयेमावा ऑरेंज®500 रुपयेकाजू स्ट्रॉबेरी ®840 रुपयेअंजीर बॉल® 500 रुपयेकाजू गुजिया® 840 रुपयेस्पेशल लड्डू®520 रुपयेसरस्वती मिष्ठान भंडार कांके रोड आइटम का नाम : दर प्रति किलो अंजीर ड्राइ फ्रूट्स बरफी®800 रुपयेबादाम नवरत्न रोल ®900 रुपयेकाजू कलश®760 रुपयेकाजू अनारकली® 760 रुपयेकाजू पिस्ता रोल®800 रुपयेबाजू बटर फ्लाई ®800 रुपयेबादाम रोस्ट ®900 रुपयेकाजू स्ट्राबेरी®800 रुपयेकाजू बरफी®500 रुपयेन्यू राजस्थान कलेवालय लालपुर आइटम का नाम : दर प्रति किलो करजू बरफी® 600 रुपयेकाजू जलेबी®750 रुपयेकाजू रोल®650 रुपयेकाजू सैंडविच®750 रुपयेकाजू डायमंड केक® 750 रुपयेबादाम तिरंगा ®720 रुपयेसंगम बरफी®400 रुपयेबनारसी लड्डू®360 रुपये
BREAKING NEWS
काजू, पस्तिा बादाम और छेना से सजा दिवाली का मिठाई बाजार
काजू, पिस्ता बादाम और छेना से सजा दिवाली का मिठाई बाजार -दीपावली की थीम पर बनायी गयीं हैं मिठाइयां -दीप, कलश और पटाखों के शेप में मिठाइयां बाजार में फोटो : अमित दा की दी हुई हैलाइफ रिपोर्टर एट रांची दीपावली के लिए मिठाइयों का बाजार सज गये हैं. मिठाई की दुकानों में दीपक, कलश, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement