28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साईं अस्पताल की एक्स-रे मशीन सील

साईं अस्पताल की एक्स-रे मशीन सीलफोटो—विमलदेवराजधानी में एइआरबी की टीम ने की कार्रवाई- बरियातू स्थित श्याम एक्स-रे को भी सील किया गयासंवाददाता, रांचीएटोमिक एनर्जी रेगुलेटरी बोर्ड (एइआरबी) की टीम ने मंगलवार को राजधानी के अस्पताल एवं एक्स-रे सेंटरों की जांच की. बरियातू रोड स्थित साईं नर्सिंग होम में जांच के दौरान एक्स-रे मशीन का लाइसेंस […]

साईं अस्पताल की एक्स-रे मशीन सीलफोटो—विमलदेवराजधानी में एइआरबी की टीम ने की कार्रवाई- बरियातू स्थित श्याम एक्स-रे को भी सील किया गयासंवाददाता, रांचीएटोमिक एनर्जी रेगुलेटरी बोर्ड (एइआरबी) की टीम ने मंगलवार को राजधानी के अस्पताल एवं एक्स-रे सेंटरों की जांच की. बरियातू रोड स्थित साईं नर्सिंग होम में जांच के दौरान एक्स-रे मशीन का लाइसेंस नहीं पाया गया. इसके बाद टीम ने अस्पताल के एक्स-रे मशीन को सील कर दिया. इसके बाद टीम बरियातू चौक स्थित श्यामा एक्स-रे सेंटर पहुंची. यहां टीम के सदस्यों ने पाया कि बिना एक्स-रे मशीन का लाइसेंस लिये ही यहां सेंटर चलाया जा रहा था. टीम ने इस सेंटर को भी सील कर दिया. टीम ने नागेश्वरी एक्स-रे सेंटर एवं एक्स-रे किरण की भी जांच की, लेकिन दोनों सेंटर के पास मशीन के लाइसेंस के कागजात थे. जांच के पश्चात एइआरबी के सदस्य मुंबई के लिए रवाना हो गये.बिना लाइसेंस के कई अस्पताल व सेंटर हैं संचालित राजधानी में अभी भी बिना एक्स-रे मशीन का लाइसेंस लिये कई अस्पताल एवं सेंटर चलाये जा रहे हैं, जहां टीम ने जांच नहीं की. जानकारी के अनुसार नामकुम, कांके, रातू रोड सहित कई क्षेत्र में संचालित अस्पताल एवं क्लिनिकों की जांच नहीं की गयी. फिर आयेगी टीमएइआरबी की टीम एक माह बाद राजधानी के अस्पतालों व क्लिनिक की पुन: जांच करने आयेगी. टीम के सदस्यों ने बताया कि दुबारा बिना लाइसेंस के पाये जाने पर अस्पताल व क्लिनिक पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. टीम ने रिम्स प्रबंधन को यह हिदायत दी है कि वह सीटी स्कैन, एक्स-रे मशीन व कैथ लैब के लाइसेंस लेने की प्रक्रिया पूरी कर ले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें