रांची : कृषि, पशुपालन व सहकारिता विभाग के मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने कहा कि अच्छा काम करने वाले अफसरों को पुरस्कृत किया जायेगा. काम नहीं करने वाले अधिकारियों को दंडित भी किया जायेगा. सरकार परिणाम चाहती है. इस वर्ष बजट का एक पैसा भी सरेंडर नहीं होना चाहिए. यह सुनिश्चित करना अधिकारियों की जिम्मेदारी है. श्री सिंह सोमवार को कांके रोड स्थित समेति सभागार में राज्य स्तरीय रबी कार्यशाला का उद्घाटन करने के बाद बोल रहे थे.
मंत्री ने कहा कि 15 नवंबर से रबी के बीजों का वितरण शुरू हो जाना चाहिए और बीज की जरूरत होगी, तो लायी जायेगी. पैसे की कमी नहीं होने दी जायेगी. किसानों को सरसों, चना, मटर, सोयाबीन की खेती के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए.
चुनौती को अवसर के रूप में देखें : कृिष सचिव
कृषि विभाग के सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने कहा कि खरीफ में खेती को नुकसान होना, रबी के लिए चुनौती है. अधिक से अधिक किसानों को फसल बीमा से जोड़ा जाना चाहिए. सरकार इस बार आलू और मटर का भी बीमा करा रही है. हरी मिर्च और सब्जी (गोभी) के बीमा की भी बात हो रही है. यह तभी संभव होगा, जब ज्यादा से ज्यादा किसान बीमा के लिए आगे आयेंगे. हरा मूंग और सोयाबीन को बढ़ावा देने के लिए नयी स्कीम अगले साल सरकार लायेगी. बीएयू के कुलपति डॉ जॉर्ज जॉन ने कहा कि तेलहन और दलहन के क्षेत्र में झारखंड मॉडल स्टेट बन सकता है. अतिथियों का स्वागत करते कृषि निदेशक जटाशंकर चौधरी ने कहा कि रबी में हमें अधिक से अधिक क्षेत्र में खेती करनी है. यह एक चुनौतीपूर्ण काम है. इसे पूरा करना है. कार्यक्रम का संचालन सीएम पुराण ने किया.