17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वज्ञिान प्रदर्शनी में सबीना व मंजू अव्वल

विज्ञान प्रदर्शनी में सबीना व मंजू अव्वल- बेथेसदा प्राइमरी टीचर्स एजुकेशन कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी फोटो अमित दास/ ट्रैक संवाददाता रांची बेथेसदा प्राइमरी टीचर्स एजुकेशन कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी हुई. इनमें प्रथम वर्ष की छात्राओं में सबीना रहबर व द्वितीय वर्ष की छात्राओं में मंजू मुर्मू ने पहला स्थान प्राप्त किया़ प्रथम वर्ष की छात्राओं […]

विज्ञान प्रदर्शनी में सबीना व मंजू अव्वल- बेथेसदा प्राइमरी टीचर्स एजुकेशन कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी फोटो अमित दास/ ट्रैक संवाददाता रांची बेथेसदा प्राइमरी टीचर्स एजुकेशन कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी हुई. इनमें प्रथम वर्ष की छात्राओं में सबीना रहबर व द्वितीय वर्ष की छात्राओं में मंजू मुर्मू ने पहला स्थान प्राप्त किया़ प्रथम वर्ष की छात्राओं ने 48 व द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने 47 मॉडल प्रस्तुत किये़ रांची कॉलेज में बॉटनी की प्रोफेसर डॉ मालती केरकेट्टा ने प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया़ मौके पर प्राचार्या अंजनी अमिता हेमरोम, सुरुचि, विनीता मिंज, संगीता मुर्मू, प्रवीण टोप्पो व अन्य मौजूद थे़ प्रदर्शनी में छात्राओं ने ड्राइ सेल, आदर्श गांव, इलेक्ट्रिक मोटर, ग्रीन हाउस गैस, विजन 2020, वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, ध्वनि प्रदूषण, तड़ित संवाहक, पोर्टेबल मोबाइल चार्जर, ट्रांसफॉर्मर, इलेक्ट्रिक मैगनेट व अन्य मॉडल प्रस्तुत किये़इन्हें मिले पुरस्कारफर्स्ट इयर : प्रथम सबीना रहबर, द्वितीय ज्योति शालिनी समद, तृतीय सुषमा तिग्गा़सेकेंड इयर : प्रथम मंजू मुर्मू, द्वितीय बबीता प्रधान, तृतीय रजनी बागे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें