छह वर्ष में भी पूरे नहीं हुए तीन पंचायत भवन..ओकेफोटो– अनगड़ा1– अधूरा पड़ा बरवादाग पंचायत सचिवालय भवन।-कागज में दो साल पूर्व ही भवन को पूर्ण दिखा कर निकाल ली राशिअनगड़ा. बोंगइबेड़ा, बरवादाग व जोन्हा का पंचायत सचिवालय भवन छह साल में भी पूरा नहीं हुआ. बोंगइबेड़ा व बरवादाग में पंचायत सचिवालय भवन प्रखंड कार्यालय से विभागीय स्तर पर बनाये जा रहे थे. वहीं जोन्हा में भवन का निर्माण जिला परिषद रांची से हो रहा था. इन भवनों का निर्माण कार्य 2009 में प्रारंभ हुआ था. पंचायत सचिवालय भवनों के आभाव में 32 साल बाद बनी गांव की सरकार का पहला कार्यकाल यहां-वहां कार्य करते बीत गया.अब फिर से गांव की सरकार बनने वाली है, उसे भी पेड़ के नीचे ही अपना सचिवालय चलाना होगा. मजेदार तथ्य तो यह है कि जोन्हा में भवन तो अधूरा है, लेकिन उस मद की सारी राशि की निकासी कर कागज में दो साल पूर्व ही भवन को पूर्ण दिखा दिया गया है. बोंगइबेड़ा व बरवादाग के भवनों के मद से भी अधिकतर राशि की निकासी कर ली गयी है. इसमें एक रोचक पहलू यह भी है कि गांव की सरकार बनते ही कमीशनखोरी करने के लिए लाखों रुपये के उपकरण व सामग्री खरीदे गये थे. वे अभी तक जहां-तहां पड़े हुए है. पांच सालों में उनका कोई उपयोग नहीं हो पाया.
BREAKING NEWS
छह वर्ष में भी पूरे नहीं हुए तीन पंचायत भवन..ओके
छह वर्ष में भी पूरे नहीं हुए तीन पंचायत भवन..ओकेफोटो– अनगड़ा1– अधूरा पड़ा बरवादाग पंचायत सचिवालय भवन।-कागज में दो साल पूर्व ही भवन को पूर्ण दिखा कर निकाल ली राशिअनगड़ा. बोंगइबेड़ा, बरवादाग व जोन्हा का पंचायत सचिवालय भवन छह साल में भी पूरा नहीं हुआ. बोंगइबेड़ा व बरवादाग में पंचायत सचिवालय भवन प्रखंड कार्यालय से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement