24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरों के लिए आदर्श बनें दंपती : फादर विसेंट

दूसरों के लिए आदर्श बनें दंपती : फादर विसेंट- दांपत्य सूत्र में बंधनेवाले 250 युवाओं के लिए चर्च का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्नसंवाददाता, रांची विवाह पति-पत्नी के प्रेम का संस्कार है़ वे एक दूसरे से जितना प्रेम करेंगे, उनकी पवित्रता उतनी ही बढ़ती जायेगी़ पति-पत्नी एक दूसरे के सम्मान, मदद, सेवा, भलाई, सहभागिता और […]

दूसरों के लिए आदर्श बनें दंपती : फादर विसेंट- दांपत्य सूत्र में बंधनेवाले 250 युवाओं के लिए चर्च का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्नसंवाददाता, रांची विवाह पति-पत्नी के प्रेम का संस्कार है़ वे एक दूसरे से जितना प्रेम करेंगे, उनकी पवित्रता उतनी ही बढ़ती जायेगी़ पति-पत्नी एक दूसरे के सम्मान, मदद, सेवा, भलाई, सहभागिता और एक दूसरे के प्रति प्रतिबद्धता द्वारा पवित्र बनते है़ं इस प्रेम का सकारात्मक प्रभाव पूरे परिवार और दूसरों पर पड़ना चाहिए़ यइ बातें फादर विंसेंट टोप्पो ने दांपत्य सम्मिलन कार्यक्रम में दांपत्य सूत्र में बंधनेवाले 250 युवाओं से कही़ यह आयोजन पुरुलिया रोड स्थित एसडीसी सभागार में छह से आठ नवंबर तक किया गया़ जानकारी देनेवालों में दंपती क्रिस्टोफर व अंजेला लकड़ा, प्रकाश व राहिल खेस और ऑस्कर व मार्टिना समद भी शामिल थे़ आयोजन में पास्कल बखला, सुका कुजूर, डॉ शांति खलखो व सिबरुस बाड़ा ने भी सहयोग दिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें