रामगढ़ में छह लाख की डकैती – सेवानिवृत्त सीसीएल कर्मी के आवास से छह लाख के गहने व 35 हजार नकद की डकैती – खिड़की का ग्रिल तोड़ कर घुसे थे आठ अपराधी, पत्नी और बहू के चेन भी उतारे फोटो फाइल 8आर-डी-घर निरीक्षण करते एसपी डा एम तमिल वाणन, 8आर-ई-घर के मालिक से जानकारी लेते एसडीपीओ, 8आर-एफ-डकैतों द्वारा तोड़ा गया ग्रिल व फेंके गये गहनों के डिब्बे, 8आर-जी-घर जिसमें डकैती हुई.कोट पुलिस ने मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया है. जल्द ही अपराधी पकड़े जायेंगे. – डॉ एम तमिलवाणन , एसपी, रामगढ़ प्रतिनिधि रामगढ़. रामगढ़ कॉलेज गेट कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त सीसीएल कर्मी महेंद्र तिवारी के घर शनिवार रात डकैतों ने हमला कर दिया़ करीब आठ की संख्या में आये डकैतों ने महेंद्र तिवारी के घर से हथियार के बल पर छह लाख के जेवर व 35 हजार रुपये ले गये़ डकैतों ने करीब दो घंटे तक महेंद्र तिवारी के घर पर उपद्रव किया़ सूचना मिलने के बाद एसपी डॉ एम तमिलवाणन, एसडीपीओ दीपक कुमार, इंस्पेक्टर गोपीनाथ तिवारी पुलिस बल के साथ महेंद्र तिवारी के घर गये और घटना की जानकारी ली़ मौके पर जांच के लिए खोजी कुत्ते को भी लाया गया़ सबको कब्जे में लिया महेंद्र तिवारी ने बताया : शनिवार रात करीब दो बजे आठ नकाबपोश अपराधियों ने खिड़की के रास्ते घर में प्रवेश किया. इनमें दो के हाथ में हथियार थे़ घर में पत्नी कांता तिवारी, बहू श्वेता तिवारी मौजूद थी. अपराधी खिड़की का ग्रिल तोड़ कर अंदर आये थे़ अपराधी मेरे कमरे में पहुंचे और मुझे जगा कर अपने कब्जे में ले लिया़ दूसरी अलमारी की चाभी मांगी़ अपराधियों ने दूसरे कमरे में सो रही पत्नी और बहू को भी कब्जे में ले लिया़ इसके बाद अलमारी को तोड़ कर छह लाख के गहने और 35 हजार रुपये निकाल लिये़ घटना को अंजाम देने के बाद खिड़की के रास्ते ही बाहर निकल गये़ अपराधी बीड़ी पी रहे थे, व्यवहार शालीन था उन्होंने बताया : अपराधी बीड़ी पी रहे थे. उनलोगों ने कोई गलत व्यवहार नहीं किया़ सभी को उम्र करीब 25-30 वर्ष के आसपास की थी. अपराधियों ने आर्टिफिशियल और चांदी के गहने को छोड़ दिया. घर से निकलने से पहले पत्नी व बहू के गले से सोने के चेन भी छीन लिये़ दो मोबाइल बाहर फेंक दिये और एक अपने साथ ले गये़
BREAKING NEWS
रामगढ़ में छह लाख की डकैती
रामगढ़ में छह लाख की डकैती – सेवानिवृत्त सीसीएल कर्मी के आवास से छह लाख के गहने व 35 हजार नकद की डकैती – खिड़की का ग्रिल तोड़ कर घुसे थे आठ अपराधी, पत्नी और बहू के चेन भी उतारे फोटो फाइल 8आर-डी-घर निरीक्षण करते एसपी डा एम तमिल वाणन, 8आर-ई-घर के मालिक से जानकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement