28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 जिलों में नर्विरिोध चुने गये 2683 वार्ड सदस्य

13 जिलों में निर्विरोध चुने गये 2683 वार्ड सदस्य- मैदान में हैं कई नक्सली व उग्रवादी के करीबी भी- कई इलाकों में डर से नहीं उतर रहे उम्मीदवारचार नक्सली-उग्रवादी संगठन हैं सक्रियभाकपा माओवादी, टीपीसी, जेजेएमपी, पीएलएफआइजिला कितने वार्ड में चुनाव कितने निर्विरोध चुने गयेरांची 1013 617गुमला 486 177धनबाद 641 202कोडरमा 590 293पलामू 807 171दुमका 814 […]

13 जिलों में निर्विरोध चुने गये 2683 वार्ड सदस्य- मैदान में हैं कई नक्सली व उग्रवादी के करीबी भी- कई इलाकों में डर से नहीं उतर रहे उम्मीदवारचार नक्सली-उग्रवादी संगठन हैं सक्रियभाकपा माओवादी, टीपीसी, जेजेएमपी, पीएलएफआइजिला कितने वार्ड में चुनाव कितने निर्विरोध चुने गयेरांची 1013 617गुमला 486 177धनबाद 641 202कोडरमा 590 293पलामू 807 171दुमका 814 405लोहरदगा 307 83हजारीबाग 671 122लातेहार 448 146सिमडेगा 392 72गढ़वा 479 62खूंटी 335 150चतरा®415®183सुरजीत सिंहरांची : झारखंड में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बड़ी संख्या में पहले चरण में 13 जिलों में 2683 वार्ड प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिये गये हैं. इसके अलावा दो मुखिया और 29 पंचायत समिति सदस्य भी निर्विरोध चुने गये हैं. इनके खिलाफ किसी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया़ पहले चरण में सभी 24 जिलों में चुनाव होना है़ इनमें 13 जिलों में 7398 वार्ड सदस्य चुने जाने हैं.सरकार को मिली है सूचनाएंसरकार को मिली सूचना के अनुसार, सुदूर इलाकों में सक्रिय नक्सली-उग्रवादी संगठन के लोग अपने रिश्तेदारों, दोस्तों को चुनाव में उतार रहे हैं. एेसे प्रत्याशी चुनाव लड़नेवाले दूसरे लोगों को धमकी दे रहे हैं. लातेहार में एक उग्रवादी संगठन के सदस्य की पत्नी चुनाव लड़ रही है. इस कारण विरोध में खड़ा होनेवाले जलेश्वर लोहरा के साथ मारपीट की गयी. धनबाद के टुंडी में भी धमकी देने की सूचना है. लातेहार में ही एक उग्रवादी संगठन के एरिया कमांडर की पत्नी मुखिया का चुनाव लड़ रही है.\\\\\\\\B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें