Advertisement
दो मुखिया और 615 वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचित
पंचायत चुनाव : 22 नवंबर को डाले जायेंगे वोट रांची : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में रांची जिले के पांच प्रखंडों में वार्ड सदस्य के 1013 पदों में से 35 पर किसी ने नामांकन नहीं किया. वहीं 597 पदों पर एक-एक उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. वैसी परिस्थिति में उन्हें निर्विरोध चुन […]
पंचायत चुनाव : 22 नवंबर को डाले जायेंगे वोट
रांची : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में रांची जिले के पांच प्रखंडों में वार्ड सदस्य के 1013 पदों में से 35 पर किसी ने नामांकन नहीं किया. वहीं 597 पदों पर एक-एक उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. वैसी परिस्थिति में उन्हें निर्विरोध चुन लिया गया.
चुनाव मैदान में अब 381 पद के लिए वोट डाले जायेंगे. लापुंग प्रखंड में 11 मुखिया में से दो उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित कर दिया गया है. अब नौ सीटों के लिए मतदान होगा. पंचायत समिति के 102 सदस्यों में से 18 निर्विरोध चुन लिये गये हैं. 84 सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान होगा. जिला परिषद के सभी नौ पदों के लिए मत डाले जायेंगे. उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनोज कुमार ने कही. वे शनिवार को रांची समाहरणालय बिल्डिंग स्थित कायार्लय कक्ष में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
उपायुक्त ने कहा कि पहले चरण के शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव की सारी प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरण में है. मत पत्र लाने के लिए संबंधित पदाधिकारी कोलकाता पहुंच चुके हैं.
मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण व आवश्यक वाहनों की व्यवस्था पूरी हो चुकी है. 1013 बूथों पर वोट डाले जायेंगे. इसमें से 479 अति संवेदनशील व 333 संवेदनशील बूथ है. अतिसंवेदनशील बूथों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जायेगी. 22 नवंबर को वोट डाले जायेंगे. अब तक आचार संहिता उल्लंघन के चार मामलों की जांच की जा रही है. पंडरा बाजार समिति व बुंडू में स्ट्रांग रूम बनाया गया है. 19 दिसंबर को मतगणना होगी.
प्रथम चरण का मतदान
कांके प्रखंड, बेड़ो, लापुंग, नगड़ी व ईटकी में मतदान होगा. इसमें जिप के नौ पद, पंचायत समिति के 84 पद, मुखिया के 80 तथा वार्ड सदस्य के 381 पद के लिए मत डाले जायेंगे.
2688 उम्मीदवार मैदान में
प्रथम चरण के चुनाव मैदान में 2688 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. इसमें 1449 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं.
तृतीय चरण के लिए आठ परचे दाखिल
तीसरे चरण के पंचायत चुनाव के लिए शनिवार को आठ उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
रातु–16 दक्षिणी से कमरूल हक, अत्तउल्लाह अंसारी व मदन सिंह, खेलारी–2 से रमेश विश्वकर्मा व रामसुरत यादव, चान्हो–5 से तहशीन बेगम, मांडर–8 से संगीता खलखो, मांडर–9 से विनोद टाना भगत ने नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं 19 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र प्राप्त किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement