28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियारों ने किया रोमांचित

हथियारों ने किया रोमांचित लोयोला मैदान में बीएसएफ के स्थापना दिवस पर लगी प्रदर्शनी फोटो सुनील गुप्त देंगे लाइफ रिपोर्टर ‍@ रांची अत्याधुनिक और पुराने बेजोड़ हथियारों को देख राजधानी के युवा रोमांचित हो उठे. सभी इन हथियारों की खासियत जानने के लिए उत्साहित दिखे. जवानों ने सबको हथियारों की खूबियां बतायी. साथ ही बैंड […]

हथियारों ने किया रोमांचित लोयोला मैदान में बीएसएफ के स्थापना दिवस पर लगी प्रदर्शनी फोटो सुनील गुप्त देंगे लाइफ रिपोर्टर ‍@ रांची अत्याधुनिक और पुराने बेजोड़ हथियारों को देख राजधानी के युवा रोमांचित हो उठे. सभी इन हथियारों की खासियत जानने के लिए उत्साहित दिखे. जवानों ने सबको हथियारों की खूबियां बतायी. साथ ही बैंड की धुनों पर भी लोग मंत्रमुग्ध हो गये. मौका था लोयोला मैदान (पुरुलिया रोड) में शनिवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की ओर से लगायी गयी प्रदर्शनी का. यह आयोजन बीएसएफ के स्थापना दिवस के मौके पर किया गया था. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कल्याण मंत्री लुइस मरांडी ने कहा कि देश में आम लोग अमन-चैन से रह पाते हैं, तो यह सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का ही योगदान है. बीएसएफ के अधिकारियों को सैनिक शिक्षा को बढ़ावा देना चाहिए. हमें समाज को प्रेरित करना चाहिए. सीमा पर तैनात जवान कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए देशी की सेवा करते हैं. देश के सभी युवक- युवतियों को बीएसएफ से प्रेरणा लेनी चाहिए. प्रदर्शनी देखने पहुंचे विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों से अपील करते हुए मंत्री ने कहा कि हमें भी जवानों के जीवन से अनुभव प्राप्त करना चाहिए, ताकि देशहित में अपना योगदान दे सकें. कार्यक्रम के दौरान जैप एडीजी रेजी डुंगडुंग का स्वागत किया गया. ………………………….. 2015 काे घाेषित किया गया स्वर्ण जयंती वर्ष बीएसएफ के आइजी पीसी शर्मा ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल की स्थापना 01 दिसंबर 1965 को हुई थी. बीएसएफ इस वर्ष अपनी स्थापना का 50 वां गौरवशाली वर्ष पूरा कर रहा है. इस उपलक्ष्य में बीएसएफ के महानिदेशक ने 2015 को स्वर्ण जयंती वर्ष घोषित किया है. इस गोल्डन जुबली वर्ष के अवसर पर बीएसएफ प्रत्येक तैनाती के स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. जहां तक आम लोगों के बीच सैनिक शिक्षा बढ़ाने की बात है, तो इसके लिए बीएसएफ के अधिकारी प्रयास कर रहे हैं. सैनिक शिक्षा से आम लोगों के जीवन में सुधार होगा. कार्यक्रम में बीएसएफ के डीआइजी अजित टेटे के अलावा बीएसएफ के अन्य अधिकारी व जवान उपस्थित थे. ब्रास बैंड की धुनों ने किया मंत्रमुग्ध यहां लगी हथियारों की प्रदर्शनी देखने के लिए विद्यार्थियों की भीड़ जुटी. साथ ही आम लोग भी काफी संख्या में पहुंचे थे. इनके सामने बीएसएफ के जवानों ने ब्रास बैंड का डिस्पले किया. देश भक्ति गानों के माध्यम से सभी को देश सेवा के प्रति उत्साहित करने की कोशिश की गयी. जवानों ने लोगों को हथियारों की जानकारी दी. किस हथियार का प्रयोग बीएसएफ के जवानों ने कब किया था, इसकी भी जानकारी दी गयी. मेटल डिटेक्टर कैसे काम करता है यह बताया गया. बीएसएफ के जवानों द्वारा किये गये कार्यों को लेकर फोटो प्रदर्शनी लगायी गयी. विद्यार्थियों को दिखायी गयी फिल्म लोगों को लोयोला ग्राउंड में बीएसएफ के जवानों पर आधारित फिल्म भी दिखायी गयी. फिल्म के जरिए यह बताने का प्रयास किया गया कि बीएसएफ के जवान दिन- रात अपनी ड्यूटी में लगे रहते हैं. देशी की सेवा में परिवार से दूर रहकर कठिन चुनौतियों का सामान करते हैं. और अपना सब कुछ त्यागने को तैयार रहते हैं. साथ ही बताया गया कि कैसे बीएसएफ के डॉक्टर दुर्गम इलाके और गांव में रहनेवाले लोगों के बीच पहुंच कर उन्हें मेडिकल की सुविधा देते हैं. बीएसएफ के आइजी पीसी शर्मा ने बताया कि फिल्म दिखने का उद्देश्य आम लोगों के बीच देश सेवा की भावना को बढ़ाना है. आम लोगों को यह भी बताना है कि किस तरह बीएसएफ के जवान देशी की सेवा तत्परता से करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें