भाता है क्रिकेट का रोमांचकैपिटोल हिल के निदेशक हैं आशीष भाटिया फेवरिट प्लेस : अटलांटा, यूनाइटेड स्टेट आॅफ अमेरिका फेवरिट डिश : चाइनीज चिकेन, हाक्का नूडल्स फेवरिट मूवी : बेबी लाइफ रिपोर्टर @ रांचीआशिष भाटिया होटल कैपिटोल हिल और पंजाब स्वीट्स के निदेशक हैं. खेल प्रेमी भी है़ं खास कर क्रिकेट से काफी लगाव है. वह रांची के कांटिनेंटल फार्मेसी के निदेशक भी है़ं श्री भाटिया की प्रारंभिक शिक्षा संत अलोइस स्कूल रांची से हुई़ संत जेवियर्स कॉलेज के भी छात्र रहे है़ं क्रिकेट खेलना और दौड़ना उन्हें बहुत पसंद है़ अपनी दिन की शुरुआत भी दौड़ और अन्य स्पोर्ट्स से करते है़ं हर सुबह दौड़ भी लगाते है़ं आशिष कहते हैं कि कर्म ही पूजा है़ इसलिए अपने कामों में ज्यादा व्यस्त रहता हूं. छुट्टी बिताने के सवाल पर श्री भाटिया कहते हैं कि संडे सेलिब्रेट करने का अधिक समय नहीं मिलता. हालांकि जब भी समय मिलता है, तो अपने परिवार के उसे इंजॉय करता हूं. पत्नी रेखा और बच्चों के साथ रेस्तरां जाते हैं. फिल्में देखना और लांग ड्राइव पर जाना भी उनके शौक में शामिल है. …………………………..संडे को बच्चों के साथ जाते हैं रेस्तरां आशिष को चाइनीज डिश खाने का शौक है़ कहते हैं कि उनका फेवरिट डिश चाइनीज चिकेन हाका न्यूडल है़ रांची के युवराज होटेल के रेस्टाेरेंट अलोरा में अक्सर संडे को बच्चों के साथ चाइनीज डिश खाने जाते है़ं कभी-कभी संडे को समय मिलने पर बूंडू स्थित सूर्य मंदिर और देवड़ी मंदिर का दर्शन के लिए निकलते हैं. ………………………………………अलटांटा है फेवरिट जगह आशिष को घूमने-फिरने का भी बहुत शौक है़ वह देश-विदेश की सैर कर चुके है़ं कई बार अमेरिका जा चुके हैं. अमेरिका के अटलांटा शहर में उनके रिश्तेदार रहते हैं. यह जगह भी उन्हें काफी पसंद है. आशिष छुट्टी के दिन फिल्म देखना भी पसंद करते हैं. वह कहते हैं कि अच्छी फिल्म रिलीज होती है, तो उसे देखता हूं. नाइट शो में फिल्म देखना अच्छा लगता है. रिलेक्श महसूस करता हूं. आशिष के तीन बेटे हैं. दो बेटे कावेरी टू का कार्यभार संभाल रहे है़ं छोटा बेटा एक्सआइएसएस का छात्र है़
BREAKING NEWS
भाता है क्रिकेट का रोमांच
भाता है क्रिकेट का रोमांचकैपिटोल हिल के निदेशक हैं आशीष भाटिया फेवरिट प्लेस : अटलांटा, यूनाइटेड स्टेट आॅफ अमेरिका फेवरिट डिश : चाइनीज चिकेन, हाक्का नूडल्स फेवरिट मूवी : बेबी लाइफ रिपोर्टर @ रांचीआशिष भाटिया होटल कैपिटोल हिल और पंजाब स्वीट्स के निदेशक हैं. खेल प्रेमी भी है़ं खास कर क्रिकेट से काफी लगाव है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement