27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इप्सोवा के मेले में बग्गी राइड

इप्सोवा के मेले में बग्गी राइडमहिलाओं ने की जमकर खरीदारीफोेटो कौशिक जी लाइफ रिपोर्टर ‍@ रांची आपको बग्गी की सवारी करनी हो, तो आइपीएस वाइव्स एसोसिएशन( इप्सोवा) के तत्वावधान में आयोजित दीवाली उत्सव मेला बेहतर जगह है. डोरंडा स्थित जैप वन ग्राउंड में लगे मेले में बच्चों से लेकर बड़े सभी विक्टोरिया बग्गी राइड का […]

इप्सोवा के मेले में बग्गी राइडमहिलाओं ने की जमकर खरीदारीफोेटो कौशिक जी लाइफ रिपोर्टर ‍@ रांची आपको बग्गी की सवारी करनी हो, तो आइपीएस वाइव्स एसोसिएशन( इप्सोवा) के तत्वावधान में आयोजित दीवाली उत्सव मेला बेहतर जगह है. डोरंडा स्थित जैप वन ग्राउंड में लगे मेले में बच्चों से लेकर बड़े सभी विक्टोरिया बग्गी राइड का अानंद ले रहे है़ं महिलाएं गरम कपड़ों की खरीदारी में जुटी रहीं. जेसोवा और डॉक्टर्स वाइव्स एसोसिएशन की सदस्यों ने भी मेले का भ्रमण किया और खरीदारी की़ पुलिस आधुनिकीकरण पर प्रदर्शनीमेले में झारखंड पुलिस द्वारा पुलिस आधुनिकीकरण पर लगायी प्रदर्शनी को काफी पसंद किया जा रहा है. इसमें बुलेट प्रूफ सफारी, बुलेट प्रुप स्काॅर्पियो, माइंस प्रोटेक्टेड व्हीकल, जीपीएस, नाइट मिशन बाइनोकुलर, एके 47, रिवॉल्वर के अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स शूटिंग भी है़ इसे युवा काफी उत्साह के साथ देख रहे हैं. नुक्कड़ नाटक का हुआ मंचन मेले में लोगों के मनोरंजन के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये. डीपीएस के बच्चों ने सामाजिक मुद्दों पर नुक्कड़ नाटक पेश किया़ उत्तर प्रदेश का फोक डांस ने सभी को झूमने पर विवश कर दिया. आज होगा समापन इप्सोवा द्वारा आयोजित दीपावली मेले का समापन रविवार काे होगा़ मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रघुवर दास और उनकी पत्नी होंगी. समापन शाम पांच बजे होगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें