24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेतावनी के पहले हटा ली थी दुकान

चेतावनी के पहले हटा ली थी दुकानफोटो राज कौशिक कीसंवाददाता, रांची कचहरी से लेकर पूरा मेन रोड गुरुवार से नो वेंडर जोन हो गया है़ उसी के तहत नगर निगम व ट्रैफिक पुलिस रोड में लगे दुकानदारों को हटने की चेतावनी दी, लेकिन चेतावनी के पहले ही अधिकतर दुकानदारों ने अपनी दुकान हटा ली थी़ […]

चेतावनी के पहले हटा ली थी दुकानफोटो राज कौशिक कीसंवाददाता, रांची कचहरी से लेकर पूरा मेन रोड गुरुवार से नो वेंडर जोन हो गया है़ उसी के तहत नगर निगम व ट्रैफिक पुलिस रोड में लगे दुकानदारों को हटने की चेतावनी दी, लेकिन चेतावनी के पहले ही अधिकतर दुकानदारों ने अपनी दुकान हटा ली थी़ जिस कारण पुलिस को ज्यादा परेशानी नहीं हुई़ ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो ने बताया कि नगर आयुक्त प्रशांत कुमार, ट्रैफिक एसपी मनोज रतन चोथे, दो मजिस्ट्रेट व एक सेक्सन पुलिस बल दुकान हटाने में लगे थे़ दो टीम बनायी गयी थी़ दोनों टीम को दुकानों को हटाने में लगाया गया था़ दोनों टीम में एक-एक मजिस्ट्रेट थे़ इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ट्रैक्टर लेकर भी चल रही थी. जयपाल सिंह स्टेडियम में दुकानों के रजिस्ट्रेशन के लिए लाइन लगे लोग अापस में झगड़ा कर रहे थे़ उसके लिए पुलिस लाइन से पुलिस बल को बुला लिया गया था़ शाम तक रजिस्ट्रेशन चल रहा था़ पांच से 18 नवंबर तक के लिए 100 रुपये लेकर रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है़ मेन रोड हो गया जाम मुक्त मेन रोड से फुटपाथ दुकान हट जाने के बाद रोड जाम मुक्त हो गया़ मेन रोड पिक ऑवर शाम चार से छह बजे के बीच भी जाम से मुक्त था़ लोगों को प्रतिदिन की तरह गुरुवार को उतनी परेशानी नहीं हो रही थी़ कई लोगों का कहना था कि नगर निगम व ट्रैफिक पुलिस को स्वयं इस तरह की व्यवस्था करनी चाहिए थी, इसके लिए हाईकोर्ट के आदेश का इंतजार क्यों किया गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें