अब कलरफुल टैटू का ट्रेंड राजधानी के युवाओं में बढ़ी डिमांडफोटो : लाइफ के लता में भी और आज के लाइफ के फोल्डर में लाइफ रिपोर्टर @ रांची युवा टैटू के प्रति हमेशा से क्रेजी रहे हैं. अब उन्हें कलरफुल टैटू आकर्षित कर रहा है. साथ ही बॉडी पिर्सिंग के प्रति भी रुझान बढ़ गया है़ हल्के टैटू की जगह अब हैवी टैटूइंग का ट्रेंड देखा जा रहा है़ इन दिनों कॉलेज गोइंग गर्ल्स व महिलाएं अपने हाथों में बेबी एंजेल, स्टारर्स और नाम लिखवा रही हैं. लड़कों में ट्राइबल, माउडी प्रोटरेट और एंजेल टैटू का क्रेज ज्यादा है़ गर्लफ्रेंड और पत्नी का नाम भी कई युवा लिखवाना पसंद करते है़ं ये टैटू हैं लेटेस्ट ट्रेंड में हैवी टैटूइंग में स्टोरी डुपी होती है़ ब्लैक इंक के साथ-साथ कलर में बनाये जाते है़ं ट्राइबल टैटू में ट्राइबल आर्ट को फोकस किया जाता है़ इन दिनों यह टैटू काफी डिमांड में है़ पोटरेट टैटू में पोटरेट बनाया जाता है. इसमें ब्लैक इंक और कलरी टैटू का प्रयोग किया जाता है़ वहीं अपनी पसंद का सिंबल बनवाना सिंबल टैटू के अंतर्गत आता है़ …………………………बॉडी पिर्सिंग में यह है खास ग्रुप इयर पिर्सिंग में कान में चार से छह और आठ होल कराये जाते है़ं इसमें एक जैसा टॉप्स और रिंग पहनने का ट्रेंड है़ होंठ के किसी एक साइड में भी पिर्सिंग होती है. बेली में अपर और लोवर नेवल के हिस्सों में होल होती है़ इसमें लटकन, रिंग और टाॅप्स डाले जाते है़ं अभी आइब्रो पिर्सिंग काफी ट्रेंड में है़ ज्यादातर युवा आइब्रो में रिंग पहन रहे है़ं ………………………..स्ट्रायड और गन शॉट का प्रयोगबॉडी पिर्सिंग में सेफ स्ट्रायड का प्रयोग होता है़ इससे किसी भी तरह का इंनफेक्शन नहीं होता़ गन शॉट के जरिए पिर्सिंग की जाती है, जिसमें दर्द नहीं होता. टैटू और कीमत (रुपये में)बॉडी पिर्सिंग : 550-850 कलर : 1200 पोटरेट : 1400 ……………………………..क्या कहते हैं एक्सपर्ट टैटू आर्टिस्ट प्रीत का कहना है कि इन दिनों युवाओं में कजर टैटू का क्रेज ज्यादा है़ पर्पल, रेड और ब्लू कलर के टैटू को पसंद किया जा रहा है. हमारे यहां यूएसए की इंक का प्रयोग होता है़ इसकी क्वालिटी अच्छी होती है़ यह अंदर में स्कीन को कलर देता है़ आज युवा कम कीमत पर भी टैटू बनवा लेते है़, लेकिन टैटू हमेशा एक्सपर्ट से ही बनवाना चाहिए़ नहीं, तो इससे त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है़ …………………..इनका ध्यान रखें यदि किसी को डायबिटीज हो, तो टैटू नहीं बनवाये. ऐसे लोगों को टैटू आर्टिस्ट डॉक्टर की सलाह लेने के लिए कहते है़ं वहीं गर्भवती महिलाओं को भी टैटू से दूर रहना चाहिए. साथ ही टैटू 18 वर्ष की उम्र के बाद ही बनवाएं. ………………….युवा कहते हैं मैंने अपने कानों में ग्रुप पिर्सिंग कराया है़ इसमें छह होल की गयी है. फैशन की इस दुनिया में मुझे कानों में ढेरों बालियां पहनना पसंद है़ शिफाली …………………….मैं कलरफुल टैटूइंग का क्रेजी हू़ं पहले सिर्फ ब्लैक और इंक कलर के टैटू बनते थे़ अब रांची में भी कलरफुल टैटूइंग की डिमांड है. इसलिए मैंने अपने कंधे पर कलरफुल टैटू पोटरेट बनवाया है़ ओम
BREAKING NEWS
अब कलरफुल टैटू का ट्रेंड
अब कलरफुल टैटू का ट्रेंड राजधानी के युवाओं में बढ़ी डिमांडफोटो : लाइफ के लता में भी और आज के लाइफ के फोल्डर में लाइफ रिपोर्टर @ रांची युवा टैटू के प्रति हमेशा से क्रेजी रहे हैं. अब उन्हें कलरफुल टैटू आकर्षित कर रहा है. साथ ही बॉडी पिर्सिंग के प्रति भी रुझान बढ़ गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement