क्वांटिटेटिव एबिलिटी और इंगलिश लैंग्वेज पर दें ध्यानएक्सएटी के लिए 30 नवंबर तक करें आवेदनरांची. मैनेजमेंट के कोर्स में दाखिले के लिए एक्सएटी एक जाना माना नाम है़ यह परीक्षा वर्ष में एक बार विभिन्न मैनेजमेंट कोर्स में दाखिले के लिए ली जाती है़ इस परीक्षा का अायोजन जेवियर इंस्टीट्यूट द्वारा किया जाता है़ इसके माध्यम से जेवियर इंस्टीटयूट्स समेत 10 से अधिक संस्थानों के एमबीए कोर्सेज में प्रवेश दिया जाता है़ इस बार जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन तीन जनवरी 2016 को किया जा रहा है़ इसके लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2015 है़ प्रवेश परीक्षाजेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट की लिखित परीक्षा का एक अलग पैटर्न है़ इस पैटर्न के तहत क्वांटिटेटिव एबिलिटी, इंगलिश लैंग्वेज एंड लॉजिकल रीजनिंग, डिसीजन मेकिंग, जेनरल नॉलेज, एस्से राइटिंग आदि की जांच ली जाती है़ परीक्षा की अवधि साढ़े तीन घंटे की होती है़ जेनरल नॉलेज के अंकों का इस्तेमाल पर्सेटाइल तय करने में या पहले चरण के चयन में नहीं किया जाता है़ आवेदन की योग्यताआवेदन करने के लिए आवेदक के पास कम से कम तीन साल की ग्रेजुएशन या समकक्ष पढ़ाई की डिग्री हो़ अंतिम वर्ष के स्टूडेंट्स भी एक्सएटी देने के लिए आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते 10 जून 2016 तक उनका ग्रेजुएशन पूरा हो जाए. हालांकि ग्रेजुएशन की स्ट्रीम संबंधी कोई अनिवार्यता नहीं रखी गयी है़ एक्सएलआरआइ प्रोग्राम के लिए विस्तृत योग्यताएं पढ़कर ही आवेदन करें.इन संस्थानों में मिलता है दाखिलाएक्सएटी के स्कोर के आधार पर प्रवेश देने वाले प्रमुख संस्थानों में जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च मुंबई, जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट जबलपुर, एक्सएलआरआइ जमशेदपुर, लोयोला इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन चेन्नई के नाम शामिल हैं. इसके अलावा देश में कई अन्य संस्स्थाएं भी इसके अंक को मान्यता देते हैं. कैसे करें तैयारीएक्सएटी की तैयारी के लिए बाजार में विभिन्न सेक्शन से जुड़ी अच्छी किताबें उपलब्ध हैं. इसके अलावा एक्सएटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर पिछले कई साल के क्वेश्चन पेपर भी मौजूद हैं. इन्हें देखकर पूछे जाने वाले सवालों की प्रकृति का अंदाजा लगाया जा सकता है. सवालों को ठीक-ठीक और त्वरित गति से हल करने का प्रयास करें. कैसे करें आवेदनआवेदन के लिए xatonline.net.in पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा़ इसके बाद आवेदन फॉर्म को भरना होगा़ आवेदन की फीस ऑनलाइन, कैश अथवा डीडी से दी जा सकती है. कैश के लिए एसबीआइ चालान भरना होगा, जो XLRI Jamshedpur A/c XAT के नाम से देय होगा़ बतौर शुल्क छात्रों को 1500 रुपये देने होंगे़ आवेदन के लिए प्रति कोर्स 250 रुपये अतिरिक्त देने होंगे़
क्वांटिटेटिव एबिलिटी और इंगलिश लैंग्वेज पर दें ध्यान
क्वांटिटेटिव एबिलिटी और इंगलिश लैंग्वेज पर दें ध्यानएक्सएटी के लिए 30 नवंबर तक करें आवेदनरांची. मैनेजमेंट के कोर्स में दाखिले के लिए एक्सएटी एक जाना माना नाम है़ यह परीक्षा वर्ष में एक बार विभिन्न मैनेजमेंट कोर्स में दाखिले के लिए ली जाती है़ इस परीक्षा का अायोजन जेवियर इंस्टीट्यूट द्वारा किया जाता है़ इसके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement