रांची: उच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में रांची नगर निगम द्वारा पांच नवंबर को मेन रोड के फुटपाथ दुकानदाराें को हटाया जायेगा. सुबह साते बजे से अभियान चला कर सभी फुटपाथ, ठेला एवं सड़क के किनारे अतिक्रमण कर लगाये गये दुकानों को हटा कर जयपाल सिंह स्टेडियम एवं जिला स्कूल परिसर में शिफ्ट किया जायेगा.
फुटपाथ दुकानदारों के विरोध के मद्देनजर जिला प्रशासन ने पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की है. इसके अलावा मेन रोड में अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने कहा कि सुबह से ही अभियान चलाया जायेगा. फुटपाथ दुकानदारों को दुकानें नहीं लगाने दी जायेगी. वह जयपाल सिंह स्टेडियम या जिला स्कूल परिसर में बनाये गये वेंडिंग जोन में अपनी स्वेच्छा से दुकान लगा सकते हैं.
जुलूस निकालेंगे दुकानदार
झारखंड शिक्षित बेरोजगार फुटपाथ दुकानदार महासंघ द्वारा गुरुवार को जुलूस निकाल कर विरोध-प्रदर्शन किया जायेगा. अध्यक्ष कौशल कुमार ने बताया कि फुटपाथ दुकानदारों को हटाने के विरोध में दोपहर एक बजे से जुलूस निकाल कर विरोध-प्रदर्शन किया जायेगा. जुलूस के दौरान वीडियोग्राफी करायी जायेगी, ताकि यह पता चल सके कि कोई असामाजिक तत्व कार्यक्रम में कहीं विघ्न तो नहीं पहुंचा रहा है.