रांची: नगर निगम की ओर से मेन रोड में बुधवार को रोड के किनारे अतिक्रमण कर बनायी गयी दुकानों को हटाया गया. निगम द्वारा मेन रोड स्थित शारदा बाबू लेन एवं जयपाल सिंह स्टेडियम के पास यह कार्रवाई की गयी. हालांकि दुकानदारों ने स्वेच्छा से अपनी दुकानें हटा ली थी, लेकिन कचहरी में टीम को हल्के विरोध का सामना करना पड़ा. अभियान में दंडाधिकारी वी भगत समेत काफी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे. इधर,अतिक्रमित दुकानों के हटने से मेन रोड की यातायात व्यवस्था में सुधार दिखा.
स्वेच्छा से हटायी दुकान
सहायक कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार के नेतृत्व में टीम सुबह 10 बजे सबसे पहले शारदा बाबू लेन पहुंची. वहां सड़क के किनारे अतिक्रमण कर छह लोगों ने स्थायी रूप से दुकान एवं गुमटी लगा रखा था. टीम को देखते ही लोगों ने स्वेच्छा से अपनी दुकानें हटानी शुरू कर दी थी. निगम ने जेसीबी के माध्यम से दुकानों को हटाया.