22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इप्सोवा: दीपावली मेला आज से, राज्यपाल करेंगी उदघाटन स्टॉल सज-धज कर तैयार

रांची: आइपीस ऑफिसर्स वाइफ्स एसोसिएशन (इप्सोवा) की ओर से जैप वन मैदान में आयोजित दीपावली मेला का उद्घाटन गुरुवार को तीन बजे राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू करेंगी. यह जानकारी बुधवार की शाम जैप वन ग्राउंड में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इप्सोवा की अध्यक्ष डॉ पूनम पांडेय ने दी. उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह के अवसर पर […]

रांची: आइपीस ऑफिसर्स वाइफ्स एसोसिएशन (इप्सोवा) की ओर से जैप वन मैदान में आयोजित दीपावली मेला का उद्घाटन गुरुवार को तीन बजे राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू करेंगी. यह जानकारी बुधवार की शाम जैप वन ग्राउंड में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इप्सोवा की अध्यक्ष डॉ पूनम पांडेय ने दी. उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह के अवसर पर मुकुंद नायक की टीम की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम व पाजेब ग्रुप की ओर से नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा.

मेले में मनोरंजन के लिए हार्स राइडिंग, बग्गी राइड, फूड स्टॉल सहित अन्य स्टॉल लगाये जायेंगे. मेला परिसर में हरियाणा, भागलपुर, कश्मीर, बाकुड़ा का टेरकोटा, ओड़िशा का पिपली आर्ट के भी स्टॉल होंगे. मेला की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. स्टॉल भी सज-धज कर तैयार हो गये हैं. मौके पर रंजना मल्लिक, चीनू, शिखा गुप्ता सहित इप्सोवा की अन्य सदस्य उपस्थित थीं.

फैशन शो आज
आइपीएस वाइव्स एसोसिएशन के तत्वावधान में डोरंडा स्थित जैप वन ग्राउंड में पांच से आठ नवंबर तक दीपावली उत्सव का अायोजन किया जा रहा है़ . आयोजन में प्रभात खबर की ओर से भी पांच और छह नवंबर को कई कार्यक्रम होंगे. पांच नवंबर को फैशन शो का आयोजन किया जायेगा़ इसमें रांची वीमेंस कॉलेज फैशन डिजाइनिंग विभाग की छात्राओं द्वारा डिजाइन किये गये वस्त्र मॉडलों के माध्यम से पेश किये जायेंगे़. इसके लिए विभागाध्यक्ष रत्ना सिंह व हर्षिता सिन्हा द्वारा तैयारी करायी जा रही है़ फैशन शो शाम 6:30 से नौ के बीच होगा़.

इसमें गोलियर झारखंड राउंड, इंडियन राउंड, ब्राइडल राउंड, इंडो वेस्टर्न राउंड जैसे चार राउंड में छात्राएं अपनी प्रतिभा दिखायेंगी. फैशन शो के दौरान डांस कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा़ . इसमें झंकार के विजेता अपने डांस का जलवा बिखेरेंगे़ इन्हें दीपांजलि के विपुल नायक द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें