24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोने की कीमत गिरी, बाजार में रौनक

सोने की कीमत गिरी, बाजार में रौनकरांची. सोने की कीमत में पिछले कुछ दिनों से गिरावट का दौर जारी है. इसका असर बाजार में देखने को मिल रहा है. आभूषणों की दुकानों में भीड़ है. धनतेरस और आनेवाले लगन को देखते हुए खरीदार दुकानों पर उमड़ रहे हैं. कीमत को देखते हुए धनतेरस के लिए […]

सोने की कीमत गिरी, बाजार में रौनकरांची. सोने की कीमत में पिछले कुछ दिनों से गिरावट का दौर जारी है. इसका असर बाजार में देखने को मिल रहा है. आभूषणों की दुकानों में भीड़ है. धनतेरस और आनेवाले लगन को देखते हुए खरीदार दुकानों पर उमड़ रहे हैं. कीमत को देखते हुए धनतेरस के लिए बुकिंग भी चल रही है. एक सप्ताह के दौरान ही सोने की कीमत में प्रति दस ग्राम 1000 रुपये की कमी आयी है. 29 अक्तूबर को 26300 रुपये प्रति दस ग्राम बिक रहा सोना चार नवंबर को 25300 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गयी. धनतेरस का इंतजार कर रहे ग्राहकों ने इसका जम कर लाभ उठाया. चार नवंबर को भी पुष्य नक्षत्र पर ग्राहकों ने सोने की घटी दर पर ही खरीदारी की. विदेशी बाजार में गिरी है कीमतघरेलू बाजार में ज्यादा मांग नहीं रहने और अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमतों के गिरने के कारण सोने के भाव में लगातार कमी देखी जा रही है. लंदन में मंगलवार को सोना 13 डॉलर टूटा. न्यूयार्क में सोने का भाव 1.43 प्रतिशत गिर कर 1117.20 डॉलर प्रति औंस रह गया. बाजार के जानकारों के अनुसार अमेरिका में फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में वृद्धि के संकेत दिये हैं. इसके बाद बड़े संस्थागत निवेशकों का रूझान सोने के प्रति कम हुआ है. तुलस्यान के संचालक निहार तुलस्यान ने बताया कि सोने की गिरी कीमतों के कारण ग्राहकों की अच्छी भीड़ उमड़ रही है. सोने की कीमत को देखते हुए लोग अपने बजट से बढ़ कर भी खरीदारी करने से नहीं हिचक रहे हैं. लगन के लिए गहनों की बुकिंग भी हो रही है. तनिष्क के प्रबंधक स्वरूप कुंडू ने बताया कि एक सप्ताह के बीच में कीमतों में कमी आने के कारण बाजार में रौनक लौट आयी है. कुलदीप संस के अशोक वर्मा ने बताया कि मंद पड़े बाजार को सोने की कीमतों ने गति प्रदान कर दी है. यह खरीदारी का उपयुक्त समय है.रांची में कब कितनी गिरी सोने की कीमततिथि®दर (रुपये प्रति दस ग्राम)29 अक्तूबर®2630030 अक्तूबर®26000तीन नवंबर®25500चार नवंबर®25300

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें