डीलरों को असमान राशन कार्ड आवंटन का विरोध एमअो राजेंद्र प्रसाद पर आरोपविभागीय सचिव व उपायुक्त से हुई शिकायतवरीय संवाददाता, रांची रांची अनुभाजन क्षेत्र के विभिन्न वार्ड के राशन डीलरों को असमान तरीके से राशन कार्ड आवंटित करने का विरोध हो रहा है. कई लोगों ने इस संबंध में रांची के उपायुक्त तथा खाद्य आपूर्ति सचिव से भी लिखित शिकायत की है. सूचना का अधिकार के तहत इस संबंध में सूचना भी मांगी गयी है, जो अभी अप्राप्त है. शिकायतकर्ताअों ने लिखा है कि मार्केटिंग अॉफिसर (विपणन पदाधिकारी या एमअो) सह क्षेत्रीय पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने विभागीय अधिकारियों व मंत्री के अादेश की परवाह किये बिना मनमाने तरीके से राशन कार्ड तथा इस आधार पर लाभुकों का आवंटन किया है. यह अनियमितता वार्ड संख्या 39 से लेकर 43 तथा 55 में हुई है. वार्ड नं 39 में एक पीडीएस डीलर को 30.95 क्विंटल अनाज मिलेगा. वहीं इसी वार्ड के अन्य दुकानदार को सिर्फ 10 क्विंटल. वार्ड 42 के एक डीलर को 70.65 क्विंटल तथा दूसरे डीलर को सिर्फ 26.05 क्विंटल अनाज मिलेगा. एेसे अनियमितताअों के कई उदाहरण हैं. आरोप है कि निजी स्वार्थ के लिए श्री प्रसाद ने मनमानी की है. गौरतलब है कि राजेंद्र प्रसाद करीब 30 वर्षों की नौकरी में लगभग 25 वर्ष रांची में ही गुजारे हैं. वह अब भी यही हैं.वर्जन : रांची में जितना कार्ड वितरण हुआ है, उसको देख लें अौर मेरा कार्ड वितरण देख लें. मेरा दावा है कि सबसे बेहतर अावंटन मेरा हुआ है. जो काम नहीं करनेवाले हैं, जो उपभोक्ताअों को संतुष्ट नहीं कर पाते, जिनके कार्डधारी छूट गये हैं, वही दो-चार माफिया दुकानदार लोग सिस्टम डिस्टर्ब करना चाहते हैं. राजेंद्र प्रसाद, एमअो
डीलरों को असमान राशन कार्ड आवंटन का विरोध
डीलरों को असमान राशन कार्ड आवंटन का विरोध एमअो राजेंद्र प्रसाद पर आरोपविभागीय सचिव व उपायुक्त से हुई शिकायतवरीय संवाददाता, रांची रांची अनुभाजन क्षेत्र के विभिन्न वार्ड के राशन डीलरों को असमान तरीके से राशन कार्ड आवंटित करने का विरोध हो रहा है. कई लोगों ने इस संबंध में रांची के उपायुक्त तथा खाद्य आपूर्ति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement