17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को जल्द घर भेजने का होगा प्रयास : जस्टिस पटेल

बच्चों को जल्द घर भेजने का होगा प्रयास : जस्टिस पटेलतस्वीर विमल देव की संवाददाता, रांची झारखंड हाइकोर्ट के सिनियर जज डीएन पटेल ने कहा कि रिमांड होम में रह रहे बच्चों को शीघ्र उनके घर भेजने का प्रयास होगा़ यहां कई बच्चे ऐसे हैं जिनका घर का पता नहीं है. उनके घर का भी […]

बच्चों को जल्द घर भेजने का होगा प्रयास : जस्टिस पटेलतस्वीर विमल देव की संवाददाता, रांची झारखंड हाइकोर्ट के सिनियर जज डीएन पटेल ने कहा कि रिमांड होम में रह रहे बच्चों को शीघ्र उनके घर भेजने का प्रयास होगा़ यहां कई बच्चे ऐसे हैं जिनका घर का पता नहीं है. उनके घर का भी पता लगा कर माता-पिता तक पहुंचाने का हमारा प्रयास होगा़ यह बातें उन्होंने बूटी रोड के डुमरदगा स्थित रिमांड में होम में बच्चों के लिए आयोजित कार्यक्रम में कही़ उन्होंने कहा कि चोरी व अन्य छोटे अपराध में गैंग के लोग उनका उपयोग करते है़ं अपना काम निकल जाने के बाद उन्हें छोड़ भाग जाते हैं. पुलिस उन्हेें पकड़ कर रिमांड होम भेज देती है़ अपराध में शामिल बच्चों के केस की शीघ्र सुनवाई कर उन्हें यहां से निकालने का प्रयास होगा़ इस अवसर पर उन्होंने बच्चों के बीच पटाखे, मिठाई और गरम कपड़े बांटे. कार्यक्रम में बच्चों के मनोरंजन के लिए जादू शो, लघु नाटक आदि भी प्रस्तुत किये गये. अधिवक्ताओं ने बताया कि यहां हर माह चेतना शिविर का अायोजन झालसा व डालसा के सहयोग से किया जाता है, जिसमें बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जाता है़ कार्यक्रम में झारखंड उच्च न्चायालय विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष जस्टिस आरआर प्रसाद, ज्यूडिशियल कमिश्नर एबी सिंह, डालसा सचिव रजनीकांत पाठक, अधिवक्ता निलेश कुमार, रितेश कुमार, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के एमएस पाठक, आदित्य श्रीवास्तव, शीतल छाबड़ा, विद्याकांत झा, विनोद कुमार, एके मिश्रा, सुनील कुमार मिश्रा, सुशील कुमार पाठक, विक्की चौधरी सहित कई लोग उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें