दाल-भात केंद्र अब रात में भी चालू रहेगा : सीएम संचालित केंद्रों को एलपीजी गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने पर भी किया जा रहा है विचार वरीय संवाददातारांची. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दाल-भात योजना के अंतर्गत भोजन की मात्रा यथावत रखते हुए इसकी गुणवत्ता में सुधार हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि बड़े शहरों में अब दाल-भात योजना का संचालन रात्रि में भी होगा. संचालित केंद्रों को एलपीजी गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने पर भी विचार किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने विभिन्न प्रखंडों में निर्मित होने वाले 500 एमटी तथा 1000 एमटी के गोदामों को शीघ्र पूरा करने का भी आदेश दिया. सीएम ने यह निर्देश बुधवार को प्रोजेक्ट भवन में खाद्य आपूर्ति विभाग की समीक्षा के क्रम में दिया. सीएम ने अन्नपूर्णा योजना, अंत्योदय योजना, किरासन तेल वितरण योजना, नमक योजना, राशन कार्ड मुद्रण इत्यादि की भी समीक्षा की. उन्होंने कहा कि राशन कार्ड में जो भी लाभुक बच गये हैं, उनका कार्ड भी अविलंब बनाया जाये. बैठक में मुख्य सचिव राजीव गौबा, विकास आयुक्त आरएस पोद्दार, सीएम के प्रधान सचिव संजय कुमार, वित्त विभाग के प्रधान सचिव वित्त अमित खरे, खाद्य आपूर्ति सचिव विनय कुमार चौबे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
दाल-भात केंद्र अब रात में भी चालू रहेगा : सीएम
दाल-भात केंद्र अब रात में भी चालू रहेगा : सीएम संचालित केंद्रों को एलपीजी गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने पर भी किया जा रहा है विचार वरीय संवाददातारांची. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दाल-भात योजना के अंतर्गत भोजन की मात्रा यथावत रखते हुए इसकी गुणवत्ता में सुधार हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement