जितपुर कोल ब्लाॅक से अडाणी को खदेड़ेंगेफ्लैग : पूर्व मुख्यमंत्री ने की विस्थापितों के साथ बैठक, किया एलान- भाजपा सरकार कर रही है एसपीटी एक्ट का विरोध : हेमंत – प्रभावित ग्रामीणों के साथ बैठक के बाद आंदोलन का किया एलान – आज अगर नहीं जागे, तो आने वाली पीढ़ी भीख मांगने को मजबूर होगीसंवाददाता, गोड्डासुंदरपहाड़ी प्रखंड के जितपुर कोल ब्लॉक के विस्थापित ग्रामीणों की समस्या सुनने पूर्व मुख्यमंत्री सह बरहेट विधायक हेमंत सोरेन पहुंचे. लोगों की समस्याओं से अवगत होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा कि झामुमो ने जल, जंगल तथा जमीन बचाने का नारा दिया है. उन्होंने कहा कि झामुमो स्थानीय रैयतों के साथ मिलकर अडाणी ग्रुप से जमीन अधिग्रहण को रोकने का काम करेगा. किसी भी हालत में अडाणी को पांव पसारने नहीं दिया जायेगा. भाजपा सरकार एसपीटी एक्ट का उल्लंघन कर रही है. भूमि अधिग्रहण कानून लाकर राज्य में हरियाणा, पंजाब तथा गुजरात के लोगों को बसाने का सोची थी. उनके मंसूबे पर झामुमो के विरोध से पानी फिर गया है. आनेवाली पीढ़ी की सुरक्षा के लिए अडाणी द्वारा जमीन अधिग्रहण का विरोध आवश्यक है. उन्होंने कहा कि आज यदि क्षेत्र के लोग नहीं जागे, तो हाथ से जल, जंगल तथा जमीन निकल जायेगी. जमीन का मालिक होकर भी आने वाली पीढ़ी भीख मांगने को मजबूर होगी. बोकारो स्टील व पैनम का दिया उदाहरण बोकारो स्टील सिटी तथा पैनम क्षेत्र के विस्थापितों की आज यह दुर्दशा है कि जलाने के लिए कोयला ले जाते हैं, तो उस पर चोरी का केस किया जाता है. हेमंत सोरेन ने ग्रामीणों को कहा कि हर हाल में कंपनी का विरोध करें तथा जमीन की रक्षा करें. तसवीर- 07 में बोलते हेमंत सोरेन , 08 में उपस्थित भीड़
BREAKING NEWS
जितपुर कोल ब्लॉक से अडाणी को खदेड़ेंगे
जितपुर कोल ब्लाॅक से अडाणी को खदेड़ेंगेफ्लैग : पूर्व मुख्यमंत्री ने की विस्थापितों के साथ बैठक, किया एलान- भाजपा सरकार कर रही है एसपीटी एक्ट का विरोध : हेमंत – प्रभावित ग्रामीणों के साथ बैठक के बाद आंदोलन का किया एलान – आज अगर नहीं जागे, तो आने वाली पीढ़ी भीख मांगने को मजबूर होगीसंवाददाता, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement