24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके:::कांके: जिप सदस्य प्रत्याशियों ने दौरा कर मांगा वोट

ओके:::कांके: जिप सदस्य प्रत्याशियों ने दौरा कर मांगा वोट कांके़ कांके 19 के जिला परिषद् सदस्य पद के प्रत्याशी हाजी मो शमीम ने संग्रामपुर, चरदी, सोसो, बोड़ेया, होचर, वीरेंद्र तिवारी ने बोड़ेया, सतकनादु, होचर, पतराटोली का दौरा किया और अपने पक्ष में वोट मांगा़ बोड़ेया चौक में मोइन अंसारी ने वीरेंद्र तिवारी के चुनाव कार्यालय […]

ओके:::कांके: जिप सदस्य प्रत्याशियों ने दौरा कर मांगा वोट कांके़ कांके 19 के जिला परिषद् सदस्य पद के प्रत्याशी हाजी मो शमीम ने संग्रामपुर, चरदी, सोसो, बोड़ेया, होचर, वीरेंद्र तिवारी ने बोड़ेया, सतकनादु, होचर, पतराटोली का दौरा किया और अपने पक्ष में वोट मांगा़ बोड़ेया चौक में मोइन अंसारी ने वीरेंद्र तिवारी के चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया़ प्रत्याशी मोजिबुल अंसारी ने होचर के दर्जनों मुहल्ले, संग्रामपुर, पतराटोली, कांके बाजारटांड़, बीएयू कैंपस, मो फुरकान ने उलातू, चरदी, होचर, बीएयू कैंपस, राहुल कुमार चंद्रवंशी ने बोड़ेया, होचर, उलातू, चरदी, सोसो, संजर खान ने मिल्लत कॉलोनी, बीएयू गेट, रिनपास कैंपस, अरसंडे, संजर आलम ने सेमरटोली, चूड़ी टोला, पतराटोली में जनसंपर्क किया़ प्रत्याशी मुकेश यादव, माणिक तिर्की, बसंत महतो, मो सिकंदर,रीता चौधरी ने भी दौरा किया़ कांके 18 के अनिल महतो टाईगर ने नगड़ी, बुकरू, बाढ़ु, पिठोरिया, सोनार मुहल्ला, दर्जी मुहल्ला, महतो टोली, अभिषेक कुमार ने राड़हा, कोनकी, पीरुटोला, ईचापीड़ी, मो मजीद अंसारी ने गागी, खटंगा, हुसीर, गढ़ हुसीर, बुकरू का दौरा किया़ ऐनुल हक अंसारी ने कोनकी, पीरुटोला, नगड़ी, बुकरू बाढ़ु का दौरा किया़ कांके 17 से गौरी शंकर महतो ने प्रेमनगर, जयपुर, गारू, कदमा, सुकुरहुटू, उत्तरी,समनूर मंसूरी ने कोंगे कामता, जयपुर, चेड़ी, मनातू, गारू, राजेंद्र मेहता ने सुकुरहुटू, दक्षिणी, सरना टोली, मनातू का दौरा कर अपने-अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें