17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके:::इटकी में जोर पकड़े लगा है चुनाव प्रचार

ओके:::इटकी में जोर पकड़े लगा है चुनाव प्रचारइटकी. चुनाव के लिए नाम वापसी की तिथि समाप्त होते ही प्रखंड में पंचायत चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है. पंचायत प्रतिनिधि के उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्रों में दौरा कर चुनाव की रणनीति बनाने में लग गये हैं. प्रखंड के कुरगी पंचायत भाग दो के पंचायत समिति सदस्य […]

ओके:::इटकी में जोर पकड़े लगा है चुनाव प्रचारइटकी. चुनाव के लिए नाम वापसी की तिथि समाप्त होते ही प्रखंड में पंचायत चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है. पंचायत प्रतिनिधि के उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्रों में दौरा कर चुनाव की रणनीति बनाने में लग गये हैं. प्रखंड के कुरगी पंचायत भाग दो के पंचायत समिति सदस्य के उम्मीदवार रमेश महली व पंचायत की मुखिया उम्मीदवार प्रीति देवी उर्फ प्रीति इंदुवार ने बुधवार को अपने समर्थकों के साथ पंचायत के कुरगी व सेमरा गांवों का दौरा किया व अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. बाद में कुरगी में बैठक कर चुनाव की रणनीति तय की गयी. बैठक में उम्मीदवारों के अलावा सुनिल तिर्की, विश्राम कुजूर, मो नसीम, हाजी नासीर व अरविंद कुमार वर्मा सहित अन्य शामिल थे. इटकी पूर्वी पंचायत के पंसस उम्मीदवार जगमोहन महतो ने कोयरीटोला व खोरखाटोली का भ्रमण कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की. इधर, नाम वापसी के अंतिम दिन भी मुखिया व वार्ड सदस्य के किसी भी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया. प्रखंड के 55 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने गये हैं. 22 वार्ड सदस्य के लिए 57 उम्मीदवार मैदान में डटे रहे. उम्मीदवारों द्वारा नामांकन नहीं किये जाने की स्थिति में 22 वार्डों में बाद में उप चुनाव कराये जाने की जानकारी दी गयी. नौ पंचायतों के लिए मुखिया पद के 46 उम्मीदवार मैदान में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें