19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फैशन प्वाइंट प्री दिवाली एग्जिबिशन आज से

फैशन प्वाइंट प्री दिवाली एग्जिबिशन आज से फोटो : सुनील की महिलाओं के लिए हर दिन होगी प्रतियोगिता लाइफ रिपोर्टर ‍@ रांची ब्लूमिंग बडस सोसाइटी की ओर से पांच से सात नवंबर तक तीन दिवसीय फैशन प्वाइंट प्री दिवाली लगन और क्रिसमस एग्जिबिशन का आयोजन किया जा रहा है़ यह आयोजन होटल रेडिशन ब्लू में […]

फैशन प्वाइंट प्री दिवाली एग्जिबिशन आज से फोटो : सुनील की महिलाओं के लिए हर दिन होगी प्रतियोगिता लाइफ रिपोर्टर ‍@ रांची ब्लूमिंग बडस सोसाइटी की ओर से पांच से सात नवंबर तक तीन दिवसीय फैशन प्वाइंट प्री दिवाली लगन और क्रिसमस एग्जिबिशन का आयोजन किया जा रहा है़ यह आयोजन होटल रेडिशन ब्लू में होगा. उदघाटन नगर विकास मंत्री सीपी सिंह करेंगे़ यह जानकारी बुधवार को सोसाइटी की अध्यक्ष रीना अग्रवाल और आशा अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दी़ उन्होंने बताया कि मेले में देश के कोने-कोने से स्टॉल लगेंगे. यहां एक ही छत के नीचे दिवाली की सभी सामग्री मिल जाएगी. साथ ही डिजाइनर साड़ी, लहंगे, वेस्टर्न वीयर, ज्वेलरी, एसेसरीज, होम डेकोर, फुटवीयर, किड्स वीयर, फर्नीचर और हैंडी क्राफ्ट उपलब्ध रहेंगे. मेले का प्रवेश शुल्क 10 रुपये है़ हर 500 रुपये की खरीदारी पर ग्राहकों को लक्की ड्रॉ कूपन मिलेगा. प्रतिदिन महिलाओं व बच्चों के लिए प्रतियोगिता होगी. पांच नवंबर को दोपहर दो बजे से थाली सजाओ प्रतियोगिता होगी. विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा़ मौके पर सीमा अग्रवाल, रेशिका नागपाल और सरिता टिबड़ेवाल आदि मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें