सीटी :::: दवाई दोस्त की दुकान खुलीकम कीमत पर उपलब्ध होंगी दवाइयांफोटो- एलडीजीए-3 फीता काट कर उदघाटन करते पावन एक्का.रांची/लोहरदगा. दवाई दोस्त की दुकान का उदघाटन इस्ट गोला रोड मरांडी नर्सिंग होम के सामने नगर पर्षद अध्यक्ष पावन एक्का ने किया. इस दुकान में 50 से 85 प्रतिशत डिस्काउंट पर ब्रांडेड जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध होंगी. दवाई दोस्त को पोद्दार और बैरोलिया ट्रस्ट चलाता है. यह दुकान पुनीत एवं पंकज पोद्दार ने अपने स्व पिता प्रेम कुमार पोद्दार एवं राजीव बैरोलिया ने अपने दादाजी रुकमांनंद बैरोलिया की स्मृति में खोला है. पुनीत कुमार पोद्दार ने बताया कि दुकान का लक्ष्य दुखी लोगाें को सस्ती ब्रांडेड जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराना है. इस दुकान में डायबिटीज की दवा जो बाजार में 116 रुपये में मिलती है, वह मात्र 15 रुपये में उपलब्ध होगी. इसी तरह सेट्रिजीन जिसकी कीमत 20.16 पैसा है वह यहां मात्र 2.50 रुपये में मिलेगी. गैस की दवा जो बाजार में 68 रुपये में मिलती है, वो यहां 12 रुपये में उपलब्ध होगी. मौके पर राजीव बैरोलिया, पंकज पोद्दार, विक्रांत देव, प्रमोद पुजारी, सतीश महतो, अमित, सुमित, विशाल सोनी, हनुमान राजगड़िया सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे.
सीटी :::: दवाई दोस्त की दुकान खुली
सीटी :::: दवाई दोस्त की दुकान खुलीकम कीमत पर उपलब्ध होंगी दवाइयांफोटो- एलडीजीए-3 फीता काट कर उदघाटन करते पावन एक्का.रांची/लोहरदगा. दवाई दोस्त की दुकान का उदघाटन इस्ट गोला रोड मरांडी नर्सिंग होम के सामने नगर पर्षद अध्यक्ष पावन एक्का ने किया. इस दुकान में 50 से 85 प्रतिशत डिस्काउंट पर ब्रांडेड जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध होंगी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement