27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2516 आवासों को एलटीएल पर देगा एचइसी

2516 आवासों को एलटीएल पर देगा एचइसी- आज बोर्ड की बैठक में रखा जायेगा प्रस्ताव संवाददाता, रांची एचइसी प्रबंधन एक बार फिर एलटीएल (दीर्घकालीन लीज) पर आवास देने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए प्रबंधन की ओर से प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसे बुधवार को एचइसी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में रखा […]

2516 आवासों को एलटीएल पर देगा एचइसी- आज बोर्ड की बैठक में रखा जायेगा प्रस्ताव संवाददाता, रांची एचइसी प्रबंधन एक बार फिर एलटीएल (दीर्घकालीन लीज) पर आवास देने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए प्रबंधन की ओर से प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसे बुधवार को एचइसी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में रखा जायेगा. बोर्ड की स्वीकृति मिलने के बाद प्रबंधन 2516 आवासों को दीर्घकालीन लीज पर देगा. एचइसी के अधिकारी ने बताया कि क्वार्टर कार्यरत कर्मी, सेवानिवृत्त कर्मी, मृत कर्मचारियों के परिजनों, ठेका कर्मियों को दिया जायेगा. प्रबंधन बी टाइप, डीटी, एसटी, सी टाइप, एएन टाइप, ए टाइप, अस्थायी ए टाइप क्वार्टर दीर्घकालीन लीज पर देगा. 55 करोड़ से अधिक की होगी आय क्वार्टरों को एलटीएल पर देने से एचइसी को 55 करोड़ से अधिक राशि मिलेगी. अधिकारी ने बताया कि यह राशि वर्ष 2006 में एलटीएल पर दिये आवासों के आधार पर है. प्रबंधन ने नये सिरे से आवासों का सर्वे कराया है. इस आधार पर राशि और बढ़ सकती है. एचइसी के पास 3200 क्वार्टर एचइसी आवासीय परिसर में कुल आवासों की संख्या 11,109 है. जिसमें 1148 आवास झारखंड सरकार को, 6070 क्वार्टर पूर्व में ही दीर्घकालीन लीज पर दिया गया है. शेष करीब 3200 आवास एचइसी प्रबंधन के पास है. इसमें 2516 क्वार्टर को दीर्घकालीन लीज पर देने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें