24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच लाख रुपये की ठगी करने वाला गिरफ्तार

पांच लाख रुपये की ठगी करने वाला गिरफ्तारफाेटो सुनील गुप्ता कीरुपया वापस मांगने पर बेटी से छेड़छाड़ का केस करने का दिया धमकीसंवाददाता, रांची किशोरगंज के रोड नंबर-तीन निवासी ओम प्रकाश गुप्ता को पुलिस ने पांच लाख रुपये की ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है़ इस संबंध में भुक्तभोगी मुन्ना शर्मा ने कोर्ट में […]

पांच लाख रुपये की ठगी करने वाला गिरफ्तारफाेटो सुनील गुप्ता कीरुपया वापस मांगने पर बेटी से छेड़छाड़ का केस करने का दिया धमकीसंवाददाता, रांची किशोरगंज के रोड नंबर-तीन निवासी ओम प्रकाश गुप्ता को पुलिस ने पांच लाख रुपये की ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है़ इस संबंध में भुक्तभोगी मुन्ना शर्मा ने कोर्ट में कंप्लेन केस किया था. इसी के आधार पर सोमवार की देर रात शास्त्री मार्केट में कार्यरत ओम प्रकाश गुप्ता को गिरफ्तार किया गया़ मुन्ना शर्मा के अनुसार रुपये वापस मांगने पर ओमप्रकाश ने धमकी दी थी. कहा था कि बेटी से छेड़छाड़ का झूठा केस दर्ज करा कर अंदर करा देंगे़ कंप्लेन के कुछ दिन पहले ओम प्रकाश शर्मा को कोर्ट से नोटिस आया था. बाद में कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी किया गया था. बताया जाता है कि ओम प्रकाश गुप्ता ने तीन चार अन्य व्यक्ति से भी 40 हजार, 50 हजार रुपये लेकर कोई सबूत नहीं होने की बात कह कर रुपये नहीं लौटाया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें