असहिष्णुता से देश को नुकसान होगा50वें जन्मदिन पर शाहरुख बाेलेएजेंसियां, मुंबईहिंदी सिनेमा के सुपरस्टार शाहरुख खान ने साेमवार काे अपने 50वें जन्मदिन के मौके पर देश में ‘असहिष्णुता’ के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए कहा कि रचनात्मकता और धर्म को लेकर असहिष्णुता से राष्ट्र को नुकसान होगा. ‘असहिष्णुता के माहौल’ को लेकर फिल्मकारों, वैज्ञानिकों व लेखकों द्वारा पुरस्कार लौटाये जाने और बढ़ते विरोध के साथ अपनी आवाज जोड़ते हुए शाहरुख ने कहा कि उनके पास राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार नहीं है, लेकिन दिबाकर बनर्जी और आनंद पटवर्धन जैसे फिल्मकारों के फैसले का वह सम्मान करते हैं, जिन्होंने अपने पुरस्कार लौटाये हैं. देश के बुद्धिजीवी वर्ग के समर्थन में सामने आये शाहरुख संवाददाता सम्मेलन को संबोेधित कर रहे थे.अलग विचार रखने के लिए स्वतंत्र उन्होंने कहा, ‘अगर रचनात्मकता को लेकर असहिष्णुता, धर्म के जरिये असहिष्णुता होगी, तो हम उस हर कदम को वापस खींच रहे हैं, जो देश आगे की ओर बढ़ा रहा है.’ सुपरस्टार ने कहा, ‘मुझेे लगता है कि रचनात्मकता बहुत सुरक्षित है. इसका कोई धर्म, जाति या पंथ नहीं है….रचनात्मक लोगों को यह नहीं बताया जाना चाहिए कि रचनात्मकता का किस धर्म से ताल्लुक है.’ उन्होंने कहा, ‘जब हम रचनात्मकता पर सवाल खड़े करना आरंभ करते हैं, तो हम देश का बुरा कर रहे हैं.’ शाहरुख ने कहा कि सहिष्णुता का मतलब यही है कि वे अलग विचार रखने के लिए स्वतंत्र हैं.प्रतीकात्मक रूप से उनके साथ उन्होंने कहा, ‘‘जब प्रतीकात्मक रूप से किसी ने ऐसा किया है, तो वे न सिर्फ साहसी हैं, बल्कि यह एक बड़ा रुख है. मुझे लगता है कि यह करना सही चीज है. मैं प्रतीकात्मक रूप से उनके साथ हूं.’ इससे पहले दिन में शाहरुख ने कहा कि वह ‘प्रतीकात्मक रुख’ के तौर पर अपना पुरस्कार लौटाने में नहीं हिचकेंगे, लेकिन उनको महसूस होता है कि उन्हें ऐसा नहीं करना है. शाहरुख के पास पद्मश्री सहित कई सम्मान हैं.
असहष्णिुता से देश को नुकसान होगा
असहिष्णुता से देश को नुकसान होगा50वें जन्मदिन पर शाहरुख बाेलेएजेंसियां, मुंबईहिंदी सिनेमा के सुपरस्टार शाहरुख खान ने साेमवार काे अपने 50वें जन्मदिन के मौके पर देश में ‘असहिष्णुता’ के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए कहा कि रचनात्मकता और धर्म को लेकर असहिष्णुता से राष्ट्र को नुकसान होगा. ‘असहिष्णुता के माहौल’ को लेकर फिल्मकारों, वैज्ञानिकों व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement